Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़ की एक होटल में ब्रांडेड के नाम पर सेल लगा कि जा रही उपभोक्ताओं से धोखाधड़ी।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ श्री नरेश ठक्कर।


चित्तौड़गढ़ । दिल्ली में चल रहे आंदोलन के कारण मंदी की मार का असर होने की वजह से सभी शो रूम बंद करने का भ्रामक प्रचार कर रविवार से यहां एक होटल में कई ब्रांडेड कंपनियों के शूज, फुटवियर एवं विंटर वियर वुलन सेल के नाम पर प्रारम्भ एक सेल में फर्जी लेबल आदि लगा कर शूज बेचे जाने की जानकारी है।
जानकारी के अनुसान, रविवार से यहां एक होटल में एक सेल प्रारम्भ हुई, जिसको लेकर संचालक द्वारा जोर शोर से यह प्रचार किया गया कि दिल्ली में चल रहे आंदोलन के कारण मंदी की मार की वजह से सभी शो रूम बंद करने पड़े, और इसी कारण दिल्ली से लगभग 650 किलोमीटर दूर स्थित चित्तौड़गढ़ में इस शो रूम का सामान माॅल बंद करने की वजह से बेचने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है।
सेल को लेकर यह भी प्रचार किया गया कि कई ब्रांडेड कम्पनियों के शूज और फुटवियर के साथ विंटर वियर वुलन के विभिन्न कपड़े आदि बेचे जा रहे है। यहीं नहीं इन कम्पनियों के लोगो भी लगा कर इस सेल को लेकर प्रचार किया गया, लेकिन इसकी हकीकत का पता लगाने के लिए सेल जाने पर जब वहां मौजूद लोगो से यह जानकारी चाही गई कि कौनसे शोरूम एवं दिल्ली में किस स्थान के शोरूम किसान आंदोलन के कारण बंद करने पड़े, तो वह किसी तरह का कोई जवाब नहीं दे सके।
यहीं नहीं जिन ब्रांडेड कम्पनियों के शूज बेचने का जो प्रचार किया गया, उस शूज को देखने पर पता चला कि अन्य किसी लोकल कंपनी के शूज पर ब्रांडेड कंपनी के लेबल लगा कर उपभोक्ताओं के साथ खुले आम धोखाधड़ी की जा रही है। इस बारे में पूछे जाने पर संचालकों ने आखिरकार यह स्वीकार करते हुए कहा कि आज के समय कौन इस तरह का काम नहीं कर रहा है,लेकिन यह पूछे जाने पर अन्य चाहे कुछ भी कर रहे हो, लेकिन आपके द्वारा इस तरह यहां की जनता को भ्रमित किए जाने के साथ ही गुमराह क्यों किया जा रहा है, तो उन्हें कोई जवाब देते नहीं सुझा।
यहीं नहीं सेल में जो बिल दिया जा रहा है, उसमें किसी तरह की कोई तारीख का पूरी तरह से उल्लेख नहीं किया जा रहा है, और न ही हस्ताक्षर कर यह बिल दिए जा रहे है। बिल पर लगाया गया जीएसटी नम्बर भी फर्जी होने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। कुल मिला कर ब्रांडेड कंपनियों के नाम पर इस सेल में उपभोक्ताओं को गुमराह एवं भ्रमित कर धोखाधड़ी की जा रही है।

Don`t copy text!