Invalid slider ID or alias.

सेवा का जज्बा ऐसा की देर रात्रि में भी 20 मिनिट में स्टेशन पहुच की मदद।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
—————————————————–
एटीबीएफ संस्थान रक्तसेवा के साथ साथ अन्य प्रकार से भी जरूरतमंदों की मदद कर लोगो को खुशियां बांटने का काम कर रही है।
आचार्य श्री तुलसी ब्लड फाउंडेशन के संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल ने बताया कि एटीबीएफ के परिवार ग्रुप में एक मैसेज आया जिसमें इंदौर के व्यक्ति ने लिखा था मेरी पत्नी चित्तौड़ रेलवे स्टेशन पर है और उसके ओढ़ने का कंबल नहीं है उसके कांटेक्ट नंबर लिखे हुए थे इस पर यह मैसेज वेरिफाइड करने के बाद एटीबीएफ के मुंबई कोऑर्डिनेटर मधुसूदन काबरा ने ग्रुप में भेजा था जिसे रात्रि 10:23 बजे चित्तौड़गढ़ ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष दीपक जैन रूद ने देखा ओर तुरन्त मदद को तैयार हो गए। उस वक्त स्वयं के पास कम्बल उपलब्ध नहीं थी तो मित्र गोविन्द जाट को फोन किया जो कि चित्तौड़ से काफी दूर है, इतनी ठंड फिर भी उनके घर पहुंचते ही तुरन्त वहां से दो कंबल उठाई और स्टेशन की ओर निकल पड़े स्टेशन पहुंचते ही देखा तो बांद्रा ट्रेन स्टेशन छोड़ चुकी थी नंबर पर बात करने पर इस दौरान बोगी में पुलिस वाले को दोनों कंबल लेकर इंदौर की यात्री की बात पुलिस वाले को कहीं और जितने में महिला से बात हो गई और पुलिस म ने दोनों कंबल महिला को दे दी।
बता दे कि मात्र 20 मिनट में महिला तक कंबल पहुंचाई कहते हैं, किसकी हर तरफ लोग सराहना करते नही थक रहे।
मददगार रुद ने बताया कि कम्बल देने के बाद जिन भैया की पत्नी थी उन्होंने जो आभार जताते हुए दिल से जो दुआएं की शायद उन्हें शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता इतनी खुशी हुई है।

Don`t copy text!