Invalid slider ID or alias.

दीपक जायसवाल बने मेवाड़ जायसवाल युवा संस्थान के जिलाध्यक्ष।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@ श्रीमती दीपिका जैन।

चित्तौडग़ढ़। रविवार को मेवाड़ जायसवाल युवा संस्थान चित्तौड़गढ़ के द्वारा नेहरू गार्डन में मीटिंग हुई जिसमे समाज के सभी सदस्य उपस्थित थे, बैठक मे समाज के छात्रावास के बारे में विचार विमर्श हुआ, साथ ही सभी सदस्यों की सर्व सहमति से संरक्षक में पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल को बनाया गया नए एवं संस्थान जिलाध्यक्ष दीपक जायसवाल अरनियापंथ को बनाया गया।
जिलाध्यक्ष बने जायसवाल ने संस्थान के पदाधिकारियो का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि जो विश्वास जताकर मुझे जिम्मेदारी सोंपी मे उसपर खरा उतरते हुए संस्थान को ओर मजबूत करने का कार्य करूँगा एवं कार्यकारणी का जल्द ही विस्तार किया जाएगा।
इस दौरान गोपाल जायसवाल चंदेरिया, लक्ष्मीकांत जायसवाल, विकास भूपालसागर, राकेश, रामगोपाल जायसवाल, राजू सेंथि, रत्नेश, मनीष, बसंत कपासन, संतोष, रितेश भूपालसागर, कृष्णकांत, कमलेश, प्रदीप, अमित, दिलीप कोटड़ी, सुनील सेंथी, आकाश, संजय, रणजीत, राजेश, महेश, घनश्याम सावा आदि सभी कार्यकारिणी के सदस्य उपस्थित थे, सभी सदस्यों ने पूर्व अध्यक्ष राधेश्याम जायसवाल के कार्यकाल को बहुत अच्छा व सहारनीय बताया एवं तारीफ की। पूर्व अध्यक्ष ने कहा की हम सब मिलकर कार्य करेंगे और संगठन को मजबूत करेंगे अध्यक्ष बनने के बाद दीपक जायसवाल ने बताया की पूर्व अध्यक्ष का कार्यकाल 8 वर्षो का बहुत अच्छा रहा और कहा की ‘सबका साथ समाज का विकास’ के साथ आने वाले समय में बहुत जल्द जायसवाल समाज के छात्रावास की जमीन को आवंटित करवाने व समाज के हित मे मिलजुल कर कार्य करने एवं सभी को साथ लेकर अधिक से अधिक नए सदस्य बनाने का प्रस्ताव लिया गया जिसमे सभी सदस्यों ने एकजुट रहकर कार्य करने की शपथ ली।
इस दौरान मौजूद सभी समाजजनों ने दीपक जायसवाल के जिलाध्यक्ष बनने पर ख़ुशी जताते हुए जायसवाल को बधाई दी।

Don`t copy text!