Invalid slider ID or alias.

सवाईमाधोपुर-छोटे रोजेदार बालक, बालिकाओं को गुलाब देकर किया सम्मानित।

 

वीरधरा न्यूज़।बौंली/ बामनवास@ श्री श्रद्धा ओम त्रिवेदी।

सवाईमाधोपुर। “वतन फाउंडेशन” की अफ्तार पार्टी का आयोजन संस्था के बजरिया स्थित कार्यालय पर किया गया।
फाउंडेशन के प्रवक्ता मोइन खान ने बताया कि “हमारा पैगाम भाईचारे के नाम” थीम पर काम करने वाली टीम के वरिष्ठ सदस्य प्रोफ़ेसर रामलाल, महेश योगी, राजेश शर्मा, कैलाश सिसोदिया, मनीष जैन, नरेंद्र शर्मा, जुगराज बैरवा के आह्वान पर रोजा अफ्तार पार्टी के इस आयोजन में बड़ी संख्या में विभिन्न समुदाय के सदस्यों ने शिरकत की।
संस्था के प्रोफेसर रामलाल ने बताया कि कार्यक्रम में सामाजिक एवं धार्मिक समरसता की मिसाल देखने को मिली। शनिवार को फाउंडेशन के स्थापना दिवस होने के कारण विशेष तौर पर इस दिन को रोजा अफ्तार के लिए चुना गया। सभी धर्मों के मानने वाले इस आयोजन में उपस्थित रहै। सभी उपस्थित सदस्यों द्वारा एक दूसरे को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्नेह प्रदर्शित किया।
वतन फाउंडेशन के हुसैन आर्मी ने बताया कि वतन फाउंडेशन के सदस्यों द्वारा धार्मिक एवं सामाजिक सौहार्द के कई कार्यक्रम निरंतर आयोजित किए जाते रहे हैं। फाउंडेशन पिछले 10 सालों से सोच हमारा पैगम भाईचारे के नाम देश में आपसी सामाजिक सौहार्द के लिए टीम वतन फाउंडेशन काम कर रही है।
इस अवसर पर पूर्व कोषाधिकारी सईद अहमद, प्रोफेसर लेफ्टिनेंट मिर्ज़ा मुसव्विर बेग, डॉ. लुक़मान खान, एडवोकेट दानिश खान, सलमान रंगरेज, असीम खान, लोकेश टटवाल, योगेश गर्ग, कैलाश सिसोदिया, प्रोफेसर शकील खान, रेलवे एम्प्लाइज यूनियन के अध्यक्ष जनाबुद्दीन खान, मिर्जा मुजाहिद बेग, रिजवान, इकबाल, बाबू खान, अली हुसैन सलीम खान, उरूज़ हुसैन,रूमा नाज़, सुनीता मधुकर, सुनीता गंगवाल, अन्नू जैन, आसिफ. राजा, विमल पांडे महेश योगी, गणेश योगी, अली हुसैन, मनीष जैन, मुकेश जैन, आदि मौजूद रहै।

Don`t copy text!