Invalid slider ID or alias.

चित्तौडग़ढ़-निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु बैंकर्स की बैठक आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। लोकसभा आम चुनाव 2024 के मध्यनजर निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार निर्वाचन व्यय अनुवीक्षण हेतु चित्तौड़गढ़ जिले की समस्त शाखाओं में संदेहास्पद लेनदेन की पहचान तथा निर्धारित प्रपत्रों में रिपोर्ट एवं निर्वाचन विभाग के अन्य दिशा निर्देशों की जानकारी देने के लिए बैठक गुरुवार को जिला परिषद सभागार में आयोजित की गई। बैठक में अभ्यर्थी का बैंक खाता प्राथमिकता के साथ खोलने तथा इसके लिए अलग से काउंटर लगाने के निर्देश दिए गए। साथ ही, संदेहास्पद लेनदेन की पहचान और इस पर कार्यवाही के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। बैठक में सभी बैंकों को संदेहास्पद लेनदेन की सूचना प्रतिदिन निर्धारित प्रपत्र में भिजवाने के निर्देश दिए गए। बैठक में निर्वाचन विश शाखा के वरिष्ठ लेखाधिकारी राघव शर्मा, प्रकाश बोहरा सहित विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे।

Don`t copy text!