Invalid slider ID or alias.

नागौर-निशुल्क सेल एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ डेगाना विधायक ने फीता काटकर शिविर का किया अवलोकन।

वीरधरा न्यूज़। थांवला@ श्री चंद्रशेखर शर्मा

 

नागौर।थांवला के देवण्डी की ढाणी मे स्थित श्री कृष्ण गोपाल गौशाला समिति द्वारा आयोजित विशाल निशुल्क शल्य एवं नेत्र चिकित्सा शिविर का आज डेगाना विधायक अजय सिंह तिलक ने सोमवार को दीप प्रज्वलित करके फीता काटकर शिविर का शुभारंभ किया। थांवला सहित आसपास से हजारों की संख्या में यहां पर रोगी अपने रोग का इलाज करवाने के लिए पहुंचे। आए हुए अतिथियों का माला में सफा पहनकर अभिनंदन किया गया। विपिन प्रकार के रोगों के लिए निशुल्क परामर्श इलाज दवाई वितरण व भोजन की व्यवस्था की गई। आयोजक मुंदडा परिवार के भामाशाह गौ सेवक घीसू लाल, रामनिवास, ओम प्रकाश नहीं बताया कि यह शिविर उनके स्वर्गीय पिताजी वह माताजी की पुण्य स्मृति में लगाया गया है। जिसमें अधिक से अधिक लोगों को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए नामचिन डॉक्टरों की टीम बुलाई गई है।
इस मौके पर जसवंत सिंह थाटा प्रधान पंचायत समिति भेरूंदा, पीर मंगलनाथ महाराजबड़ा आसन, सरपंच प्रतिनिधि अटल महावर, सामाजिक कार्यकर्ता घीसू सिंह, दिलीप खटोड़, जगदीशकुमावत, दुर्गा सिंह चालक 108, राजेश डूंगरवाल, महेश दरगड़, दुर्गाराम माली, श्याम सुंदर मुंदड़ा, कमल बाहेती सहित महिला मित्र मंडल शकुंतला सारस्वत, सुशीला मूंदड़ा, सीता नोगेजा, माया गुर्जर, प्रतिमा बाहेती, भंवरदेवी मुंदड़ा, सुमन बांगड़ सहित दर्जनों महिलाओ ने सरहानीय सेवाएं दी।
मंगलवार को भेरुन्दा पंचायत समिति के बीसीएमओ डॉ राजेन्द्र सर ने शिविर का अवलोकन करते हुए रोगियों से मुलाकात की।
खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी राजेन्द्र चौधरी द्वारा बताया गया कि 13 मार्च को विधायक अजय सिँह किलक द्वारा ग्राम भेरुदा मे ब्लाक पब्लिक हेल्थ भवन का शिलान्यास किया जाएगा।

Don`t copy text!