Invalid slider ID or alias.

निम्बाहेड़ा-मत मारो पापा मुझको, में हूं बिटिया तुम्हारी, बिनोता पाटेश्वर महादेव मेले में काव्यपाठ।

 

वीरधरा न्यूज़। बिनोता@ श्री अनिल शर्मा।

बिनोता। कस्बे के पाटेश्वर महादेव मेले के दूसरे दिन शिवमंच पर मेला कमेटी द्वारा कवि सम्मेलन आयोजित किया गया। कवि सम्मेलन के मुख्य अतिथि पंचायत समिति प्रधान बगदीराम धाकड़ अध्यक्षता सरपँच ईश्वर लाल मीणा ने की। एवम् भाजपा पश्चिम मंडल अध्यक्ष राजेंद्र सिंह शक्तावत,वरिष्ठ भाजपा नेता शौकीन चपलोत, रत्नेश छाजेड़, छोटीसादड़ी पूर्व उप प्रधान रमेश गोपावत, मुकेश आमेटा पुखराज चपलोत डॉक्टर हीरालाल लुहार हिंद, भाजपा उपाध्यक्ष प्रहलाद प्रजापत अनिलशर्मा भूपेंद्र सिंह शक्तावत विशिष्ट अतिथि थे।
अतिथियों का स्वागत
मेला कमेटी अध्यक्ष ईश्वर लाल मीणा पुखराज चपलोत, उपसरपंच हार्दिक जैन, चतरसिंह राजपूत, ऋतिक सोनी रामचंद्र सुथार गोपाल नाहर हरिओम आचार्य ,नरेंद्र प्रजापत, रितिक जटिया प्रकाश मुनेत द्वारा उपरना पहना कर किया गया।
मेला कमेटी के अध्यक्ष सरपँच ईश्वर लाल मीणा एवम वार्ड पंचों ने मंच पर बैठे कवियों का उपरना पहना के स्वागत किया।
कवि सम्मेलन के संयोजक कवि दीपक नामदेव टेलर, अंशुमान आजाद ने बताया कि कवि सम्मेलन का शुभारंभ उदयपुर से आई कवयित्री एकता जैन द्वारा मां सरस्वती वंदना से किया गया। केकड़ी के कमलेश शर्मा ने हास्य कविताओं के माध्यम से लोगों को खूब गुदगुदाया। कपासन के कवि योगेश त्रिपाठी ने भगवान राम पर गीत पढ़कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध किया। नाथद्वारा से आए कवि कानू पंडित ने हास्य कविताओं के माध्यम से लोगों को ठहाके लगाने पर मजबूर किया। उदयपुर से आई कवयित्री एकता जैन ने श्रृंगार के गीत पढ़कर वातावरण को नई ऊर्जा प्रदान की। दीपक नामदेव ने कन्या भ्रूण हत्या पर मत मारो पापा मुझको, मैं हूं बिटिया तुम्हारी कविता पढ़कर वातावरण को संवेदनशील कर दिया। हास्य कवि पालसोड़ा से आए कवि गोपाल धुरंधर ने हास्य के माध्यम से लोगों को खूब ठहाके लगवाए। कवि सम्मेलन का संचालन कवि अंशुमन आजाद ने किया। आगंतुकों का आभार वरिष्ठ कवि डॉक्टर हीरालाल लुहार हिंद द्वारा जताया गया।
मेले में बिनोता पुलिस चौकी प्रभारी ए एस आई नवलराम जाट, दिनेश कुमार, नाहर सिंह पँवार,सहित अतिरिक्त पुलिस जाप्ता मेले में मौजूद रहा।

Don`t copy text!