Invalid slider ID or alias.

जैसलमेर-दादा जिन कुशल सूरि गुरू मेले की सुव्यवस्था के लिए बैठक आयोजित।

 

वीरधरा न्यूज़। नागौर@ श्री प्रदीप डागा।

जैसलमेर। वसीमालाणी, ब्रह्मसर तीर्थोद्धारक,मरूधर रत्नाकर खरतरगच्छाचार्य जिन मनोज्ञ सूरीश्वर महाराज साहब की पावन निश्रा में दादा जिन कुशल सूरि ट्रस्ट ब्रह्मसर के पदाधिकारियों एवं ट्रस्टियों की बैठक दादा जिन कुशल सूरि आराधना भवन बालोतरा में आयोजित की गई।
प्रवक्ता पवन कोठारी ने बताया कि ट्रस्ट के अध्यक्ष दानमल डूंगरवाल की अध्यक्षता में प्रबंधक मंत्री ज्ञानीराम मालू ने गुरूदेव से आज्ञा लेकर बैठक की कार्यवाही प्रारंभ की।बैठक में फाल्गुन वदि अमावस्या को ब्रह्मसर तीर्थ में आयोजित होने वाले मेले के संबंधन में चर्चा करके कमेटियों का गठन किया गया।इसी के साथ श्री जिन मनोज्ञ सूरीश्वर महाराज साहब की प्रेरणा से 2026 में जैसलमेर में आयोजित होने वाले विशाल चादर महोत्सव को भव्यता प्रदान करने के संबंधन में विचार विमर्श किया गया।ट्रस्टी विजय सिंह जैन ने बताया कि दादा जिन कुशल सूरि महाराज साहब की प्रत्यक्ष दर्शन स्थली ब्रह्मसर में प्रतिवर्ष फाल्गुनी अमावस्या को मेला आयोजित किया जाता है।इसी के साथ जिन भद्रसूरि ज्ञान भंडार जैसलमेर में स्थापित दादा श्री जिन दत्त सूरि महाराज साहब के 800 वर्षों से अधिक प्राचीन वस्त्र जो अंतिम संस्कार में अक्षुण रहे थे, 2026 में त्रिदिवसीय चादर महोत्सव में खरतरगच्छाधिपति जिन मणिप्रभ सूरीश्वर जी महाराज साहब एवं श्री जिन मनोज्ञ सूरीश्वर जी महाराज साहब की शुभ निश्रा में संपूर्ण भारत से हजारों गुरुभक्त उपस्थित होकर आराधना करेंगे एवं खरतरगच्छ के समस्त साधु साध्वी भगवंतों का जैसलमेर पदार्पण होगा। बैठक में दोनों ही कार्यक्रमों के आयोजन तथा तीर्थ में चल‌ रहे निर्माण कार्यों के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
इस अवसर पर ट्रस्टी पारसमल धारीवाल, लक्ष्मीचंद गांधी, लालचंद मंडोरा, सोहनलाल मंडोरा, संपतराज धारीवाल, स्वरूपचंद किशनलाल, अशोक कुमार धारीवाल, मनसुख दास नेमीचंद पारख, बाबुलाल बोथरा,राणामल संखलेचा, ओमप्रकाश जैन एवं पारसमल डूंगरवाल उपस्थित रहे।

Don`t copy text!