Invalid slider ID or alias.

नागौर-विभिन्न त्यौहारों के अवसर पर कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु कार्यपालक मजिस्ट्रेट किए नियुक्त।

 

वीरधरा न्युज। नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।

नागौर।आगामी दिनों मार्च माह में 24 मार्च को होलिका दहन व 25 मार्च को धूलण्डी त्यौहार पर जिले में कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने तथा सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखने हेतु जिला कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट अरुण कुमार पुरोहित ने जिले में कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए है, जो संबंधित कार्यक्षेत्र हेतु प्रभारी भी रहेंगे। जिला मजिस्ट्रेट ने आदेश जारी करते हुए बताया कि कार्यपालक मजिस्ट्रेट अपने क्षेत्र में पुलिस वृत उप अधीक्षक के साथ आपसी समन्वय बनाए रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए उत्तरदायी होंगे। इसके लिए होलिका दहन के स्थलों का भी चिन्हीकरण करना सुनिश्चित करें। साथ ही विवादित होलिका दहन वाले स्थलों पर विशेष निगरानी रखें। इस दौरान शराब की दुकानों के संचालन हेतु दुकाने निर्धारित अवधि में संचालित करने तथा गश्ती दलों की निगरानी रखना भी सुनिश्चित करें। इसके साथ ही शहरी क्षेत्र में मोबाइल गश्त भी रखें एवं अनावश्यक रात्रिकालीन भीड़ न होने दें। इसके साथ ही त्यौहार पर हुड़दंग करने वाले, धार्मिक उन्माद फैलाने वाले तथा अश्लील प्रदर्शन करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए। इसके तहत उपखंड मजिस्ट्रेट नागौर को नागौर शहर व अन्य क्षेत्र, नागौर तहसीलदार को उप तहसील जोधियासी व श्रीबालाजी का संपूर्ण क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट मूंडवा को मूंडवा का संपूर्ण क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट खींवसर को खींवसर का संपूर्ण क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट जायल को जायल का संपूर्ण क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट रियां बड़ी रियां बड़ी का संपूर्ण क्षेत्र, उपखंड मजिस्ट्रेट मेड़ता सिटी को मेड़ता शहर एवं अन्य क्षेत्र, तहसीलदार मेड़ता सिटी को भू-अभिलेख निरीक्षक रेण एवं मेड़ता रोड व गोटन का क्षेत्र तथा उपखंड मजिस्ट्रेट डेगाना को उपखंड क्षेत्र डेगाना के संपूर्ण क्षेत्र के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं।

Don`t copy text!