Invalid slider ID or alias.

नागौर-पीएम मोदी ने जिले के रेलवे अंडर ब्रिज का वर्चुअली किया लोकार्पण।

 

वीरधरा न्युज।नागौर@ श्री प्रदीप कुमार डागा।

नागौर।देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअली कार्यक्रम द्वारा अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 554 रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास एवं 1500 रोडओवर/अंडर ब्रिज का शिलान्यास उद्घाटन कर राष्ट्र को समर्पित किए गए। इसके तहत सोमवार को जिले के रेलवे अंडरब्रिज का वर्चुअली लोकार्पण किया गया। जिसमें नागौर शहर के ताऊसर के पास स्थित रेलवे अंडरब्रिज 71 के लोकार्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष रामनिवास सांखला, विशिष्ट अतिथि नागौर नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा, भाजपा महामंत्री रमेश अपूर्वा ने भाग लिया। इस अवसर पर आदर्श सिद्धार्थ विद्यामन्दिर मारवाड़ मुंडवा व वागेश्वरी शिक्षण सस्थान मूण्डवा के बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी।
इस मौके पर रेलवे अधिकारी एक्सईन ललितकुमार, सीनियर सेक्शन इंजीनियर जोगाराम चौधरी, वाणिज्य निरीक्षक सुरेंद्रसिंह, वेलफेयर निरीक्षण यूसुफ खान व प्रताप ताडा और रेवन्त पचार मौजूद रहे। इसी प्रकार बीकानेर मेड़ता सेक्सन, बालवा चुंटीसरा मार्ग पर रेलवे अंडरब्रिज 56 का लोकार्पण वर्चुअल माध्यम से किया गया। जिसमें रेलवे विभाग के नोडल ऑफिसर आर.एस. वर्मा द्वारा लोकार्पण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया गया कि जोधपुर मंडल विद्युतीकरण का 1284 किलोमीटर रूट तथा 1809 किलोमीटर ट्रेक का कार्य पूर्ण हो चुका है। डबल लाइन का भी कार्य 245 किलोमीटर पूर्ण हो चुका है। मंडल पर 15 रेलवे स्टेशन के विकास का कार्य प्रगति पर है। इस अवसर पर कार्यक्रम के किसान मोर्चा अध्यक्ष रामचंद्र धुंधवाल, विशिष्ट अतिथि भाजपा मंडल अध्यक्ष नंदकिशोर जांगिड़, किशोर सिंह बालवा, पुनाराम मेघवाल, चुंटीसरा सरपंच प्रतिनिधि हामिद खान, बालवा सरपंच प्रतिनिधि कुंभाराम सियाग, प्रिंसिपल आनंद सिंह कच्छावा, भींयाराम सियाग, सुमेर सिंह सोलंकी (पूर्व पार्षद), डेह तहसीलदार नरसिंह चारण, मुमताज खां, रेवेन्यू इंस्पेक्टर राजेंद्र ईनाणियां, को-आपरेटिव बैंक अध्यक्ष रतन सिंह आदि का साफा पहनाकर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर रामचंद्र धुंधवाल, नंदकिशोर जांगिड़, किशोर सिंह, पुनाराम मेघवाल,आनंद सिंह कच्छावा, कुंभाराम आदि ने रेलवे द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम तथा केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं एवं विकसित भारत, विकसित रेल के संबंध में अपने-अपने विचार रखे। इस अवसर पर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बालवा, राजकीय प्राथमिक विद्यालय मदफराश के विद्यार्थियों ने विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
इसके बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्चुअल माध्यम से रेलवे अंडरब्रिज का उद्घाटन किया तथा 2047 तक रेलवे के बारे में जानकारी तथा देशभर में गत नौ वर्षों में किए गए ऐतिहासिक कार्यों के बारे में जानकारी दी ।सी.सी.टी.सी. महेश कुमार यादव ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस अवसर पर अध्यापक देदाराम, व्याख्याता भागीरथ दान, पुनाराम, हनुमान राम, परमेश्वर राम, पिंकू वर्मा, मोनिका सिद्ध, जया चौधरी, मांगूसिह राठौङ, पवन पुरोहित, मानाराम तरड, पेमाराम, बाबूसिंह सलेऊ, ग्राम सेवक अमरीदेवी, सुमित्रा चौधरी, चंदाराम सियाग, जफर खां आदि उपस्थित रहे।

Don`t copy text!