Invalid slider ID or alias.

समाजसेवी स्व. श्री भंवरलाल एवं नन्दलाल गदिया की पुण्य स्मृति में निःशुल्क नेत्र चिकित्सा और रक्तदान शिविर 1 मार्च को।

 

वीरधरा न्यूज़। चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। समाजसेवी स्व. श्री भंवरलाल एवं नन्दलाल गदिया की पुण्य स्मृति में मेवाड़ यूनिवर्सिटी हाॅस्पिटल में 1 मार्च को निम्बाहेड़ा स्थित श्री सेवा संस्थान और नीमच स्थित गोमाबाई नेत्रालय के सहयोग से विशाल निःशुल्क नेत्र चिकित्सा और रक्तदान शिविर लगाया जाएगा। इस शिविर में मरीजों की आंखों की जांच के साथ जरूरतमंद मरीजों का ऑपरेशन भी निःशुल्क किया जाएगा। इसके अलावा मेवाड़ यूनिवर्सिटी हाॅस्पिटल की ओर से निःशुल्क दंत चिकित्सा और फिजियोथेरेपी परामर्श शिविर भी लगाएं जा रहे है ताकि मरीजों को ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सकें। इस शिविर का समय सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक निर्धारित किया गया है। मेवाड़ यूनिवर्सिटी हाॅस्पिटल में मेडिकल सुपरिटेंडेंट डाॅ. ज्ञान माहेश्वरी ने बताया कि डाॅक्टर की टीम आधुनिक मशीनों से मरीजों का इलाज करेगी और उन्हें उचित परामर्श भी देगी। शिविर में नेत्र परीक्षण बाद ऑपरेशन योग्य पाए गए मरीजों को निर्धारित तिथि में गोमाबाई नेत्रालय में निःशुल्क ऑपरेशन कराया जाएगा। रक्तदान शिविर में विधार्थी और फैकल्टी को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आमंत्रित किया गया हैै। पिछले वर्ष रक्तदान शिविर में काफी संख्या में रक्तदान किया था। इस बार यह आंकड़ा बढ़ने की उम्मीद जताई जा रही है। रक्तदान शिविर में चित्तौड़गढ़ स्थित सांवरिया जी गर्वनमेंट हाॅस्पिटल और भीलवाड़ा स्थित रामस्नेही हाॅस्पिटल की स्वास्थ्य टीमें भी मौजूद रहेगी। मरीजों की सहूलियत के लिए मेवाड़ यूनिवर्सिटी हाॅस्पिटल प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर 01471-294102 और 7300097115 (राजेंद्र राठौर) भी जारी किए है।
‘भारत में जातीय जनगणना राष्ट्रीय हित में है, विषय पर वाद-विवाद प्रतियोगिता होगी आयोजित
मेवाड़ यूनिवर्सिटी में आगामी 29 फरवरी से 1 मार्च के बीच दो दिवसीय ‘अखिल भारतीय श्री नंदलाल गादिया स्मृति वाद-विवाद प्रतियोगिता 2024’ भी आयोजित की जाएगी। जिसका विषय ‘भारत में जातीय जनगणना राष्ट्रीय हित में है, रखा गया है। इस प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से उच्च शिक्षण संस्थानों से प्रतिभागी भाग लेंगे। प्रतिभागी हिंदी और अंग्रेजी दोनों में से कोई भी भाषा के माध्यम को चुन सकते है। वर्तमान में इस प्रतियोगिता के लिए 450 से ज्यादा प्रतिभागी रजिस्ट्रेशन करा चुके है। पिछले वर्ष हिंदी माध्यम में 156 और इंग्लिश माध्यम में 94, इस प्रकार कुल मिलाकर 250 प्रतिभागियों ने भाग लिया था। प्रतियोगिता में विजेता टीम को ‘श्री नंदलाल गदिया मेमोरियल रनिंग ट्रॉफी’ के साथ 5 लाख रुपये नकद दिया जाएगा। प्रतियोगिता में दोनों माध्यमों के अंतर्गत प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर आने वाले 5-5 प्रतिभागियों को पुरस्कृत और बेस्ट स्पीकर अवॉर्ड भी अलग से दिया जाएगा। प्रतियोगिता में स्टूडेंट्स क्यूआर कोड, लिंक (https://forms.gle/eMtUwgF5Y6onjN9G6) और वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते है और हेल्पलाइन नंबर 9461488292, 9782559399 पर भी संपर्क कर सकते है। इस संबंध में मेवाड़ यूनिवर्सिटी के चेयरपर्सन डाॅ. अशोक कुमार गदिया का कहना है कि इस प्रकार की प्रतियोगिता से स्टूडेंट्स का विषय से संबंधित बौद्धिक ज्ञान बढ़ता है और जब वह एक जगह एकत्रित होते है तो उनके अंदर एक सामूहिक भावना और ज्ञान का आदान-प्रदान होता है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए यह प्रतियोगिता प्रतिवर्ष आयोजित कराई जाती है।

Don`t copy text!