Invalid slider ID or alias.

बड़ी सादड़ी-बड़ीसादड़ी में प्रधानमंत्री लाभार्थी संवाद कार्यक्रम पहले भ्रष्टाचार की चर्चा होती थी आज लाभार्थियों को मिलने वाली कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा होती है: मंत्री दक

वीरधरा न्यूज। बड़ीसादडी @ श्री हरिश जैन


बड़ीसादड़ी। नगर के पंडित दीनदयाल उपाध्याय खेल मैदान पर शुक्रवार को प्रधानमंत्री लाभार्थी संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सहकारिता एवं नागरिक उडयनन राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गौतम कुमार दक उपस्थित रहे।

प्रधानमंत्री लाभार्थी संवाद में मंत्री दक बोले आपको याद होगा 2014 से पूर्व इस देश में भ्रष्टाचार व बडे बडे घोटालों या स्केम जेसे चारा घोटोला, स्पेक्ट्रम घोटाला जैसे बड़े घोटालों की ही चर्चा होती थी, लेकिन अब अपने चारों तरफ देखें तस्वीर बदल चुकी है ओर अब चर्चा प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लागू जनकल्याणकारी योजनाओं की होती है।

लाभार्थियों को दिल्ली से चलने वाला एक रूपया बैंक खाते द्वारा पूरा एक रूपया मिलता है।इस बात की चर्चा होती है और ये बदलाव की तस्वीर मुमकीन हुई है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सुशासन में, यह विचार उपखण्ड स्तरीय प्रधानमंत्री लाभार्थी संवाद कार्यकम में बतौर मूख्य अतिथी राज्य के सहकारिता एंव नागरिक उडडयन मंत्री गौतम कुमार दक ने कही।

कार्यक्रम में सैंकडो लाभार्थी सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे। वही कई लाभार्थियों को हाथों हाथा गैस कनेक्श्सन भी दिये गये।उपखण्ड स्तरीय प्रधानमंत्री लाभार्थी संवाद कार्यक्रम नगर के खेल मैदान मे शुरू हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथी स्थानीय विधायक और प्रदेश के सहकारिता एवं नागरिक उडडयन मंत्री गौतम कुमार दक ने कहा कि आज जो विकास और सुशासन की तस्वीर आपके सामने है वो हमारे प्रधानमंत्री मोदी की देन है।आज हर गरीब को बैंक मेे जाकर बैंक से जोड़ने का काम मोदी ने किया।

जिन्होने पहली बार 0 बैंलेंस पर जनधन योजना में गरीबों के खोते खुलवाकर लोककल्याणकारी योजनाओं का पैसा सीधा उनके खातों में भेजा है। आज पूरे देश में सरकार द्वारा वंचित लोगो के लिये इतनी योजनाऐं चल रही है कि हर जगह उन योजनाओ की चर्चा होती हे। प्रधानमंत्री मोदी के सुशासन में पांच सौ वर्षो पूराना राम मंदिर का सपना साकार हूआ है।साथ ही मंत्री दक ने अभी चल रही जनकल्याणकाराी योजनाओ की जानकारी दी और अधिकारियों को वंचित लोगो को योजनाओं से जोड़ने के निर्देश भी दिये ।

नगरपालिका अध्यक्ष विनोदकुमार कंठालिया, प्रधान नंदलाल मेनारिया ने संबोधन में प्रधानमंत्री आवास, उज्ज्वला गैस कनेक्शन योजना, प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना सहित जनकल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी।

इस मौके पर बड़ीसादडी उपखंड अधिकारी बिंदु वाला राजावत, डूंगला उपखंड अधिकारी रामकुमार टाटा, बड़ी सादड़ी तहसीलदार नरेंद्र कुमार,डूंगला तहसीलदार हिम्मत सिंह राव,अधिशासी अधिकारी सौरभ जिंदल, विकास अधिकारी मांगू सिंह मीणा, विकास अधिकारी डूंगला मुमराज मीणा,पुलिस उप अधीक्षक बड़ी सादड़ी डॉक्टर कृष्ण सामरिया, सीआई रायसल सिंह शेखावत, निकुंभ थानाधिकारी रविंद्र सेन सहित उपखण्ड स्तरीय अधिकारी और पुलिस के अधिकारी, मौजूद थे।साथ ही लाभार्थी व सैंकडो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Don`t copy text!