Invalid slider ID or alias.

राजस्थान शिक्षक संघ की बैठक हुई।

वीरधरा न्यूज़।कुशलगढ़@ श्री ललित गोलेछा।
राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय उपशाखा कुशलगढ़की नवीन कार्यकारिणी चुनाव के पश्चात पहली बैठक राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवीन कुशलगढ़ में संपन्न हुई।
उपशाखा कुशलगढ़ के अध्यक्ष जसवंत सिंह भरपोडा एवं मंत्री कन्हैयालाल निनामा ने बताया कि कुशलगढ़ उपशाखा की बैठक सभाध्यक्ष माधवलाल कटारा एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष पृथ्वी सिंह पौडवाल के सानिध्य में तथा दिग्पाल सिंह राठौड़ के मार्गदर्शन में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नवीन कुशलगढ़ में सम्पन्न हुई जिसमें 12 जनवरी विवेकानंद से 23 जनवरी 2021 तक प्रदेश कार्यकारिणी के निर्णय अनुसार पूरे राजस्थान में चल रहे कर्तव्य बोध पखवाड़े के तहत कुशलगढ उपशाखा की कर्तव्य बोध पखवाड़ा शैक्षिक संगोष्ठी20जनवरी 2021 गोविंद सिंह जयंती के अवसर पर रखे जाने का सर्वसम्मति से निर्णय किया गया साथ ही वर्तमान जिला अध्यक्ष गंभीर चंद पाटीदार एवं जिला संगठन मंत्री तथा विभाग संगठन मंत्री को भी आमंत्रित कर जिलाध्यक्ष का सेवानिवृत्त पूर्व सम्मान शैक्षिक संगोष्ठी में करने का निर्णय किया गया बैठक के दौरान ब्लॉक की प्रमुख समस्याओं के संदर्भ में भी चर्चा कर महत्वपूर्ण बिंदुओं से मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी को अवगत कराने का निर्णय किया गया बैठक के दौरान उपशाखा कुशलगढ़ कार्यकारिणी का विस्तार भी किया गया जिसमें पृथ्वी सिंह पडवाल को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, भारत कुमार मालविया को उपाध्यक्ष, वरसिह मुनिया को उपाध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा, कैलाश चन्द्र लासुण को प्राथमिकता शिक्षा, मांगीलाल वसुनिया को प्राध्यापक प्रतिनिधि, बलवंत सिंह गणावा को वरिष्ठ अध्यापक प्रतिनिधि, रघुवीर सिंह डामोर को पुस्तकालय प्रतिनिधि, चक्रेश कोठारी को प्रबोधक प्रतिनिधि, जगदीश चोहान को निजी शिक्षण संस्था प्रतिनिधि,समिक्षा दोशी को संस्कृत शिक्षा प्रतिनिधि, संजय जोशी नगर संगठन मंत्री, वालसिहगणावा को माध्यमिक प्रधानाध्यापक प्रतिनिधि, निर्मलजाटव को अध्यापक प्रतिनिधि, सुभाष चन्द्र नाहटा को क्षेत्रीय संगठन मंत्री, उरमल डिंडोर को पंचायत समिति के प्रतिनिधि, जगजीतसिंह तवर को संस्कृत शिक्षक प्रतिनिधि, विकास डामोर को प्रयोगशाला सहायक प्रतिनिधि, अशोक डाबी को शारीरिक शिक्षक प्रतिनिधि सर्वसम्मति से मनोनीत किया गया।
बैठक में कुक कम हेल्पर के लोग डाउन अवधि के दौरान का मानदेय भुगतान की मांग भी शिक्षकों द्वारा रखी गई तथा कतिपय पंचायतों द्वारा मुखिया प्रशिक्षण के मानदेय का भुगतान नहीं किए जाने पर बीईओ कार्यालय की व्यवस्था के प्रति रोष व्यक्त किया गया।
बैठक में दिगपाल सिंह राठौड़,वरसिह मुणिया, प्रेम गणावा, लालसिंह वडकिया , भाग्यवान सिंह राठौड़, माधवलाल कटारा, सजयजोशी, पृथ्वी सिंह पडवाल, उरमलडिन्डौर, भरतमाधविया, कन्हैयालाल निनामा, जसवंत सिंह भरपोडा, आदि उपस्थित थे ।

Don`t copy text!