Invalid slider ID or alias.

शंभूपुरा थाना क्षेत्र में 980 टन अवैध बजरी के 4 स्टॉक जब्त व 5 आरोपियों के विरुद्ध प्रकरण दर्ज।

वीरधरा न्यूज़। शंभूपुरा @डेस्क।
दीपक भार्गव जिला पुलिस अधीक्षक चित्तौड़गढ़ ने बताया कि चलाये जा रहे अभियान के दौरान सूचना मिली कि शम्भूपुरा थाना इलाके में माताजी की ओरडी, हनुमान मंदिर के पास ,घटियावली गिलूण्ड रोड पर पॉल्ट्री फार्म के आसपास बजरी माफियाओं ने बजरी का भारी मात्रा में स्टाक कर रखा है । इस सूचना पर कार्यवाही हेतु जिला विशेष टीम प्रभारी शिव लाल मीणा के नेतृत्व में ललित कुमार हैड कानी मय जाब्ता को मोके पर कार्यवाही करने हेतु रवाना किया गया जिस पर सूचना के मुताबिक जिला विशेष टीम को माता जी ओरडी व गिलूण्ड घटियावली रोड़ पर चार अलग अलग जगहों पर भारी मात्रा में अवैध बजरी का स्टॉक किया हुआ मिला जिस पर कार्यवाही हेतु जिला विशेष टीम की सूचना पर माइनिंग विभाग के खनिज कार्यदेशक जमनाशंकर जी व शम्भूपुरा थाने से लक्ष्मण सिंह एसएसआई मय जाब्ता मौके पर पहुंचे जिस पर उक्त टीम द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए थाना शम्भूपूरा अंतर्गत माताजी की औरडी से हरमाला नदी के रास्ते पर देवनारायण मंदिर के पास पड़त जमीन पर करीब 600 टन बजरी का स्टॉक मिला जिसे जब्त किया गया ।उक्त स्टॉक आरोप चुन्नीलाल पिता चेतराम रेगर निवासी मताजी की औरडी थाना शम्भूपुरा ओर शम्भूलाल गुर्जर निवासी मताजी की औरडी थाना शम्भूपुरा द्वारा इकठ्ठा किया जाना पाया गया ।


इसी प्रकार टीम द्वारा दूसरी जगह माताजी की ओरडी से आमली घाट के पास गम्भीरी नदी के ऊपरी किनारे पर सरकारी पड़त जमीन पर करीबन 160 टन बजरी का स्टॉक जब्त किया ।उक्त बजरी का स्टॉक आरोपी गोपाल पिता जगन्नाथ धाकड़ निवासी माताजी की औरडी थाना शंभूपुरा द्वारा इकट्ठा करना पाया गया ।
इसी प्रकार टीम द्वारा तीसरी जगह घटियावली गिलूण्ड रोड़ पर तालाब के पास करीबन 140 टन बजरी का स्टॉक जब्त किया गया।उक्त बजरी का स्टॉक आरोपी दिनेश पिता प्रभु गाडरी निवासी घटियावली थाना शंभूपुरा द्वारा अपने स्वयं के बाड़े में इकट्ठा किया जाना पाया गया।इसी तरह टीम द्वारा चौथी जगह घटियावली गिलूण्ड रोड़ पर पोल्ट्री फार्म के पास करीबन 80 टन बजरी का स्टॉक जब्त किया गया ।उक्त बजरी का स्टॉक आरोपी विष्णु पिता रामचन्द्र भाटी निवासी घटियावली थाना शंभूपुरा के द्वारा स्वयं के खेत मे इकट्ठा किया जाना पाया गया। आसपड़ोस में पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त बजरी का स्टॉक बजरी माफियाओ द्वारा गम्भीरी नदी से अवैध रूप से बजरी का दोहन कर इकठ्ठा किया गया है जिसे लोगो को बेचकर मोटा मुनाफा कमाया जा रहा है।उक्त चारो बजरी के स्टॉको में कुल 980 टन बजरी पाई गई।उक्त चारो बजरी के स्टॉक की माइनिंग विभाग से बिना कोई स्वीकृति लिए गम्भीरी नदी से अवैध रूप से दोहन कर इकट्ठा किया जाना पाये जाने से माइनिंग विभाग के कार्यदेशक श्री जमनाशंकर द्वारा उक्त बजरी के चारो स्टॉको को मौके पर ही बजह सबूत जब्त कर उक्त बजरी के चारो स्टॉको को इकट्ठा करने वाले उपरोक्त 5 आरोपियों को नामदज कर उनके विरुद्ध थाना शंभूपुरा पर प्रकरण दर्ज करवाया गया है जिसमें आगे की कार्यवाही जारी है।

Don`t copy text!