Invalid slider ID or alias.

अभिभावक-अध्यापक परिषद की बैठक संपन्न।

वीरधरा न्यूज़।आकोला@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
आकोला। स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल, मालीखेड़ा (भोपालसागर) चित्तौड़गढ़ में शनिवार को स्थानीय विद्यालय के सभागार कक्ष में अभिभावक-अध्यापक परिषद की बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में मुख्य अतिथि मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रामेश्वर विजयवर्गीय , विशिष्ट अतिथि अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी लक्ष्मण सिंह चूंडावत, अति विशिष्ट अतिथि संदर्भ व्यक्ति मुरली मनोहर रहें एवं अध्यक्षता स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य हस्तीमल वीरवाल ने की। परिषद की इस बैठक का शुभारंभ मां शारदे को नमन एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। बैठक की अगली कड़ी में सूत्रधार पूरणमल तेली ने इस बैठक की पूरी रूपरेखा प्रस्तुत की।
स्थानीय विद्यालय के व्याख्याता गणपत लाल ओड ने शिक्षा विभाग और राज्य सरकार के द्वारा जारी कोरोना बचाव गाइड लाइन और स्वास्थ्य सम्बन्धीत दिशा निर्देश प्रदान करते हुए विद्यालय परिवार के द्वारा इस हैतु की गयी तैयारियों से अभिभावकों और अतिथियों को अवगत कराया। तत्पश्चात इस पीटीएम (अभिभावक अध्यापक बैठक) में स्थानीय विद्यालय के अध्यापक-अध्यापिकाओं तथा विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों के अभिभावकों ने बैठक में भाग लिया। बैठक में 18 जनवरी से विद्यालय खोलने के लिए जारी राज्य सरकार की गाइडलाइन (एस ओ पी) पर चर्चा की गई एवं समस्त अभिभावकों को विद्यालय में 18 जनवरी से बच्चों को विद्यालय में पूरी सुरक्षा एवं स्वास्थ्य का ध्यान रखते हुए विद्यालय में भेजने का आग्रह किया तथा सरकार की गाइड लाइन के अनुसार समस्त अभिभावक एवं छात्र छात्राओं को इसके नियम से अवगत करा सभी को आश्वस्त किया। इस बैठक मैं व्याख्याता लादूलाल जायसवाल, व्याख्याता गणपत लाल ओड, वरिष्ठ अध्यापक पूरणमल तेली, मुकेश मंडावरिया, शिवानी विजयवर्गीय, अनिल सोमानी, सीमा वीरवाल, कुसुमलता काकड़दा, माया शर्मा, गणेश लाल साधु, भवानीशंकर धाकड़, पूरण सामरिया आदि ने विद्यालय के विधिवत सुचारू रूप से संचालन के लिए अपने अपने विचार व्यक्त किए। तत्पश्चात अभिभावकों व अध्यापकों के मध्य विद्यालय एवं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए खुले सत्र का आयोजन कर सत्र में आई समस्याओं के निराकरण का दृढ़ संकल्प लिया गया। साथ ही 12 जनवरी राष्ट्रीय युवा दिवस (केरियर डे) पर विद्यालय में आयोजित विभिन्न शैक्षिक गतिविधियों में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहें विथार्थियों को भी पारितोषिक प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन किया गया। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी ने मॉडल स्कूल की संकल्पना को स्पष्ट करते हुए बताया कि ये विद्यालय ग्रामीण परिवेश के बच्चों को अग्रेंजी माध्यम के विद्यालयों से ज्ञानार्जन के साथ सर्वांगीण विकास पर बल देते है। बैठक के अंत में स्थानीय विद्यालय के प्रधानाचार्य ने सभी बाहर से सिरकत हुए मेहमानों का आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए सभी अभिभावकों से अपने बच्चों को विद्यालय में कोरोना गाइडलाइन की पालना करते हुए नियमित भेजने की अपील की।

Don`t copy text!