Invalid slider ID or alias.

नकबजनी का अभियुक्त गिरफतार, ₹32,200 बरामद किए।

वीरधरा न्यूज़। चित्तौरगढ़@डेस्क।
दिनांक 11 जनवरी को प्रार्थी पारसमल जैन नि0 मण्डफिया ने थाना मण्डफिया पर एक रिपोर्ट दी कि गीदाखेडा रोड पर कब्रिस्तान के सामने मेरा मकान व दुकान है मैं शाम को करीब 8.15 बजे दुकान से भोजन करने घर गया कि करीब 20 मिनट बाद एक फोन आया कि आपकी कार नाल्याखेडा मोड पर गढढे में गिरी हुई है जिसपर मैं वहाॅ पर पहुॅचा कार को वापिस लाया एवं दुकान पर देखा तो दराज का ताला टुटा हुआ होकर उसमें रखे करीब 50,000 रूपये नही मिले जिस पर प्रकरण पंजीबद्व कर तलाश शुरू की गई ।
प्रकरण को जिला पुलिस अधीक्षक दीपक भार्गव द्वारा गम्भीरता से लेते हुए ट्रैस करने हेतु आदेश फरमाये जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक तृप्ती विजयवर्गीय एवं वृताधिकारी वृत भदेसर अदीती चौधरी के निर्देशन में एवं मन एसएचओ घनश्याम सिंह पु. नि. के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया जाकर तलाश शुरू की गई । टीम द्वारा घटना स्थल के आस पास निवासरत लोगों एवं मुखबिरान की सुचना एवं तकनीकी रूप से संदेह के आधार पर युनुस अली पिता हमीद अली जाति मुसलमान उम्र 22 साल निवासी चिकारडा थाना मण्डफिया को डिटेन किया जाकर पुछताछ की गई तो वारदात करना स्वीकार किया जिस पर उक्त युनुस अली को गिरफतार कर सुचना के आधार पर चोरी किये 32,200 रूपये बरामद किये गये मुल्जिम से अन्य वारदात एवं माल मशरूका के बारे में पुछताछ जारी है। मुल्जिम चोरी व नकबजनी का आदतन अपराधी होकर के पुर्व में चोरी व नकबजनी के प्रकरणों में चालान हुआ है ।

Don`t copy text!