Invalid slider ID or alias.

रक्तदान का जज्बा ऐसा की 80 किलोमीटर दूर से आकर किया रक्तदान।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
चित्तौड़गढ़ में एटीबीएफ संस्थान जरूरतमंदों के लिए संजीवनी साबित हो रही है वही एटीबीएफ के रक्तवीरो की सेवा का जज्बा भी देखते ही बनता है।


एटीबीएफ के संस्थापक सुनील ढ़ीलिवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला चिकित्सालय में भर्ती एक दुर्लब ब्लड ग्रुप की आवश्यकता की नीड़ जैसे ही आई एटीबीएफ कॉर्डिनेटरो तुरन्त रक्तवीरो को सूचित किया जिस पर एटीबीएफ के सक्रिय रक्तवीर हिमांशु विजयवर्गीय जो कि किसी कार्य से रेलमगरा गए हुए थे अर्जेंट ब्लड की जरूरत पर तुरन्त काम छोड़कर वो वहा से जिला ब्लड बैंक पहुचे और दुर्लभ ब्लड ग्रुप का रक्तदान कर जरूरतमंद को जीवनदान दिया।


संस्थान के राष्ट्रीय कार्यवाहक अध्यक्ष देव शर्मा ने बताया कि विजय खंडेलवाल ओर जितेंद्र चौधरी ने भी संस्थान की मुहिम से प्रेरित होकर रक्तदान किया तथा एक 5 दिन की मासूम के लिए एटीबीएफ कॉर्डिनेटर मदन सोलंकी ने चंद समय मे जिला ब्लड बैंक पहुच रक्तदान करते हुए मासुम को जीवनदान दिया।

Don`t copy text!