Invalid slider ID or alias.

जिला रसद अधिकारी कि अवैध बायोडीजल पम्पो पर कार्यवाही जारी, जिले के मिन्नाना ओर बागुण्ड के पास स्थित पम्पो पर की कार्यवाही।

वीरधरा न्यूज।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।
जिले में रसद विभाग कि राजस्व को चुना लगाकर अवैध रूप से चल रहे बायोडीजल पम्पो पर कार्यवाही निरन्त जारी है।
सोमवार को जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा के नेतृत्व में जिले के दो अवैध बायोडीजल आउटलेट पर बिना पंजीकरण के अवैध पेट्रोलियम पदार्थ के बिक्री एवं भंडारण के संदर्भ में कार्रवाई की गई ।
सर्वप्रथम सांवरिया होटल एवं फैमिली रेस्टोरेंट उदयपुर निंबाहेड़ा रोड मिन्नाना में स्थित बायोडीजल आउटलेट का निरीक्षण किया गया जहा पर मौके पर तुलसीराम उपस्थित मिला, जिससे बायोडीजल पंजीकरण के संबंध में आवश्यक दस्तावेज मांगे गए परंतु तुलसीराम द्वारा इससे सम्बंधित किसी प्रकार के दस्तावेज होने से इंकार कर दिया तुलसीराम से पेट्रोल पंप के मालिक के बारे में पूछताछ करने पर उसने कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दिया और मौके से चला गया मौके पर सप्लाई डिस्पेंसिंग यूनिट पाई गई, जिस पर एक नोजल लगा होना पाया गया, नोजल एवं मशीन का पैनल खोलकर दोनों जगह से सील किया गया तथा अवैध भंडारण हेतु लगे टैंक को भी दोनों सिरे से सील किया गया। मौके पर पुलिस स्पेशल टीम भी कार्रवाई में साथ रही।
जिले में दूसरी कार्रवाई होटल पटेल की ढाणी बागुण्ड तहसील भदेसर स्थित बायोडीजल आउटलेट का भी निरीक्षण किया गया, मौके पर बायोडीजल आउटलेट बंद मिला एवं डिस्पेंसिंग यूनिट हटाई हुई पाई गई, पूछताछ में बायोडीजल आउटलेट धूलेसिंह निवासी बरोडिया बाना जिला उदयपुर का होना बताया गया।
निरीक्षण दल में जिला रसद अधिकारी विनय कुमार शर्मा, ईओ हितेश जोशी, इआई शिवराम चौधरी व ज्योति खटीक एवं पुलिस स्पेशल टीम शामिल थी।

Don`t copy text!