Invalid slider ID or alias.

गंगरार-मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में प्रत्येक माह की 22 तारीख को लगेगा निशुल्क नेत्र जांच शिविर।

 

वीरधरा न्यूज़। गंगरार@कमलेश सालवी।

गंगरार। मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल में प्रत्येक माह की 22 तारीख को निशुल्क नेत्र जांच शिविर लगाया जाएगा। यह शिविर भीलवाड़ा स्थित रामस्नेही चिकित्सालय के सहयोग से लगाया जाएगा। इस शिविर में वरिष्ठ नेत्र चिकित्सक मरीजों की आंखों का परीक्षण करेंगे।
मेवाड़ यूनीवर्सिटी हॉस्पिटल मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. ज्ञान माहेश्वरी ने बताया कि आगामी 22 जुलाई से इन कैम्पों की शुरूआत की जा रही है। शिविर में रामस्नेही अस्पताल के वरिष्ठ नेत्र विशेषज्ञ डॉ. बी. एल. पोरवाल और नेत्र परीक्षण एवं ऑपरेशन विशेषज्ञ डॉ. सुरेश भदादा मरीजों की आंखों से संबंधित सभी बीमारियों की जांच करेंगे और उन्हें उचित सलाह के साथ निशुल्क दवाईयां भी वितरित की जाएगी। यदि किसी मरीज को ऑपरेशन की आवश्यकता होगी तो उसका ऑपरेशन भी किया जाएगा। कैम्प आयोजक राम गोपाल राडोदिया ने बताया कि शिविर का समय 10 बजे से 1 बजे निर्धारित किया गया है। शिविर को सफल बनाने के लिए कैम्प आयोजकों ने आसपास के गांवों में पम्पलैट बांटकर लोगों से अपील की है कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर लाभ उठाए। इससे पूर्व 8 जुलाई को मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल और 9 जुलाई को मेवाड़ यूनिवर्सिटी हॉस्पिटल एवं महात्मा गांधी गर्ल्स स्कूल के सहयोग से भी निःशुल्क चिकित्सा शिविर आयोजित किए जा चुकैे है जिनमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से 300 से ज्यादा मरीजों ने पहुंचकर स्वास्थ्य लाभ उठाया।

Don`t copy text!