Invalid slider ID or alias.

रोलहेड़ा चन्देरिया पुलिया पर दुर्घटना में पैंथर की मौत, वन विभाग ने पीएम करवा प्रसासन की उपस्थिति में दाहसंस्कार किया।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@ डेस्क।

28 दिसम्बर की रात्रि को 11.30 बजे रोलाहिडा-चन्देरिया पुलिया के पास राष्ट्रीय राजमार्ग 79 पर पैंथर की दुर्घटना की सूचना पुलिस थाना-चन्देरिया द्वारा प्राप्त हुई। सूचना पर उप वन संरक्षक सुगना राम जाट के निर्देशानुसार वन विभाग-चित्तौडगढ़ की टीम समीउल्लाह खान, सहायक वन संरक्षक, चित्तौडगढ, राजेन्द्र कुमार शर्मा, क्षेत्रीय वन अधिकारी, चित्तौडगढ़, भगवतीलाल त्रिपाठी, क्षेत्रीय वन अधिकारी, कपासन, रामलाल भील, वनपाल, कैलाश मेनारिया, वनपाल, नारायण लाल, सहायक वनपाल, विशाल कुमार मीणा, वनरक्षक, पंकज वैष्णव, वनरक्षक मौका स्थल पर पहुँचे। घटनास्थल पर पेंथर मृत अवस्था में पाया गया। रात्रि अधिक होने से पेंथर का शव जिला मुख्यालय पर स्थित रेंज कार्यालय चित्तौडगढ़ में सुरक्षित रखवाया गया एवं नियमानुसार कार्यवाही की गई। पेंथर, वन्यजीव (संरक्षण) अधिनियम 1972 के अन्तर्गत Schedule -1 का प्राणी होने के कारण राज्य सरकार की गाईड लाईन अनुसार मेडिकल बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम करवाया गया। पोस्टमार्टम के पश्चात पेंथर का दाहसंस्कार किया गया जिसमें मुकेश कलाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर, चित्तौडगढ़, लाभुराम विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक, एस.सी./एस.टी सेल, चित्तौडगढ़ वन विभाग के अधिकारी / कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधी उपस्थित रहे। उक्त पेंथर के निरीक्षण व पोस्टमार्टम से पेंथर की दुर्घटना में मृत्यु होना पाया गया।

Don`t copy text!