Invalid slider ID or alias.

चाइल्ड लाइन चित्तौड़गढ़ ने गांधीनगर में खुले मंच के दौरान बच्चो को दी बालश्रम व भिक्षावृत्ति से दूर रहने की जानकारी।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।
मंगलवार को श्री आसरा विकास संस्थान द्वारा संचालित चाइल्ड लाईन चित्तोडगढ के निदेशक भोजराज सिंह “पदमपूरा” ने बताया की चाइल्ड़ लाईन द्वारा अपनी मासिक गतिविधी के क्रम में जिला समन्वयक भुपेन्द्र गुर्जर के निर्देशन में चाइल्ड लाइन की टीम ने गाधी नगर कच्ची बस्ती में पहच कर बच्चों के साथ खुले मंच का आयोजन किया और बच्चो सें वार्ता की। चाइल्ड लाईन के सहायक समन्वयक राहुल सौलंकी द्वारा बच्चों सें चर्चा के दौरान उनके अधिकारों सें उन्हे अवगत करवाया गया और उनसे बहुत सें सवाल-जवाब किए। इस दौरान बच्चों द्वारा चाइल्ड़ लाईन के निःशुल्क नम्बर 1098 की उपयोगिता के बारे में विस्तार सें जानकारी प्राप्त की। चाइल्ड लाईन की महिला टीम सदस्या मीनु चूंडावत व ज्योति चूंडावत द्वारा उपस्थित बच्चों को बताया गया की वे भीक्षावृति व बालश्रम का विरोध करें और उनके आस-पास यदि कोई भी भिक्षावृत्ति का कार्य या बालश्रम का कार्य करते हुए नजर आये तो इसकी जानकारी चाइल्ड लाईन को देवे ताकी बच्चों की मदद की जा सके। खुले मंच के दौरान टीम सदस्य गुलजार सईद व करण जीणवाल ने कोरोना-संक्रमण से बचाव के उपायो को भी बच्चों को समझाया और उन्हे बताया की सदैव मास्क को धारण करें और समय-समय पर अपने हाथों को साबून से धोते रहे तथा भीड-भाड वाली जगहो पर हमेशा सामाजिक दूरी का विशेष ध्यान रखें।

Don`t copy text!