Invalid slider ID or alias.

डूंगला- उपखंड क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर आयोजित हो रहे महंगाई राहत शिविर मे 5 परिवादों के साथ 840 लोगों का हुआ पंजीयन।

 

वीरधरा न्यूज़। डूंगाला@ श्री मोहन दास।

डूंगला।उपखंड क्षेत्र मे विभिन्न स्थानों डूंगला,मंगलवाड़ व बिलोट राजीव गांधी सेवा केंद्रों पर 1 जून से रावतपुरा के स्थान पर बिलोट स्थाई कैंपों का आयोजन हो रहा है। साथ ही प्रशासन गांवों के संग अभियान 2023 के तहत मोरवन में आयोजित शिविर के दोनों दिन कुल 5 परिवाद प्राप्त हुए। मोबाइल कैंप व स्थाई केम्पों में महंगाई राहत शिविर के तहत उपखंड क्षेत्र डूंगला के 840 लोगों का पंजीयन किया गया।
राजस्व विभाग द्वारा 26 नामांतरण खोले गए एवं 09 शुद्धि के प्रकरण निस्तारित किए गए। 13 लोगों के जन्म, मृत्यु , जाति प्रमाण पत्र एवं मूल निवास प्रमाण पत्र जारी किए गए।
पंचायतीराज विभाग द्वारा
73 लोगों के मकान के पट्टे जारी किए गए।
17 लोगों को जॉब कार्ड बना कर वितरण किए गए।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग एवं पंचायतीराज विभाग के संयुक्त प्रयास से 12 वृद्धजनों कि पेंशन का भौतिक सत्यापन किया गया जिनका लंबे समय से सत्यापन ई-मित्र पर फिंगर नहीं आने से व ओटीपी के माध्यम से भी नहीं हो पा रहा था ऐसे में लंबे समय से उनकी पेंशन अटकी हुई थी।
मोरवन शिविर में प्रभारी उपखंड अधिकारी रामकुमार टाडा, तहसीलदार मदन लाल जटिया, विकास अधिकारी मामराज मीणा व सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारीयों के साथ मोरवन सरपंच देऊं बाई व सरपंच प्रतिनिधि नारायण लाल अहीर उपस्थित रहे। शिविर का निरीक्षण डॉ. शंकर लाल यादव राज्य मंत्री दर्जा राजस्थान सरकार, प्रकाश चौधरी पूर्व विधायक बड़ीसादड़ी एवं हनुमंत सिंह बोहेड़ा सचिव प्रदेश कांग्रेस द्वारा किया गया। मंत्री महोदय द्वारा लोगों से जनसुनवाई की गई।
प्रत्येक विभाग के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी ने अपने विभाग से संबंधित सभी योजनाओं के बारे में लोगों को जानकारी दी एवं महंगाई राहत शिविर के तहत मिलने वाली सुविधाओं के बारे में लोगों को बताया।

Don`t copy text!