Invalid slider ID or alias.

प्रतापगढ़-महंगाई राहत शिविर में 16 हजार 433 लाभार्थियों को दिए गारंटी कार्ड।

 

वीरधरा न्यूज़।प्रतापगढ़@ श्री कुणाल राजपूत।

प्रतापगढ़। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की पहल पर आमजन को महंगाई से राहत देने के लिए आयोजित किए जा रहे महंगाई राहत कैंपों को लेकर भारी उत्साह है। शिविरों में आमजन रुचि ले रहे हैं व शिविरों में भारी संख्या में भीड़ उमड़ रही है।
जिला कलक्टर डॉ. इन्द्रजीत यादव ने बताया कि महंगाई राहत कैम्पों के अन्तर्गत शनिवार को जिले में 30 षिविरों का आयोजन किया जिनमें 16 हजार 433 लाभार्थियों ने पंजीयन करवाया गया व लाभार्थियों को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड का वितरण किया गया।
जिला कलक्टर ने बताया कि 13 मई, शनिवार को सायंकाल तक मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा के लिए 2968 , मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा के 2968, मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के 1027, मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना के 1042, मुख्यमंत्री निशुल्क कृषि बिजली योजना के 339, अन्नपूर्णा फूड पैकेट योजना के 2669, मुख्यमंत्री कामधेनु बीमा योजना के 2544, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के1103 , मुख्यमंत्री ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के 1758, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के 15 लाभार्थियों का पंजीयन किया गया व साथ में सभी को मुख्यमंत्री गारंटी कार्ड वितरित किए गए।

Don`t copy text!