Invalid slider ID or alias.

कपासन-रामथली क्षैत्र में झूलते तारों ने ली दो युवकों सहित दो घोड़ों की जान दो युवक गंभीर घायल।

 

वीरधरा न्यूज़।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन।सुरपुर से रामथली मार्ग मुख्य सड़क पर ग्राम उंदायला के समीप मुख्य सड़क पर लटकते हुए तारों एवम बेमौसम बरसात ने दो युवकों सहित दो घोड़ों की जान लील गया। मृतक रामथली निवासी शान्ति लाल गाडरी 28 वर्ष, ड्राइवर किशन लाल खटीक निवासी हथियाना कैलाश चंद्र गाडरी 25 वर्ष निवासी रामथली, शिव लाल तेली निवासी हथियाना शादी से बिंदौली निकाल कर आ रहे थे बेमौसम बारिश से जुलता हुआ तार ज्यादा लटक गया
ऑटो अपनी रफ्तार आ रहा था, अचानक ऑटो की बॉडी से तार टकराने से पूरी गाड़ी में करंट फैल गया और आग लग गईं, देखते ही देखते आग के विकराल रूप से पूरे क्षैत्र में दहशत फेल गई। साथ ही जवान मौतों से पूरे क्षैत्र में सन्नाटा पसर गया। मृतकों को पोस्टमार्टम हेतू चिकित्सालय पहुंचाया गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, साथ ही मृतक घोड़ों का पोस्टमार्टम कर ग्राम उंदायला के समीपवर्ती नदी में दफनाया गया।
इस मौके पर तहसीलदार मोहम्मद नासिर बैग, चौकी प्रभारी विश्राम मीणा, कांस्टेबल किशन लाल गुर्जर, पटवारी किशोरी लाल मीणा, शक्ति सिंह राजपूत, सुरपुर उपसरपंच दरियाव सिंह, वार्ड पंच शंकर सिंह चारण, रुप लाल गाडरी, पुर्व छात्र संघ अध्यक्ष दिनेश चन्द्र जाट, पृथ्वी सिंह चारण, पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ नितीश आर्बड, डाक्टर शिवाजी, डाक्टर भूपेंद्र सिंह, सुरपुर के पशु चिकित्सक रमेश कुमार रेगर , पुर्व वार्ड पंच मुरार सिंह चारण सहित सैंकड़ों लोगों भीड़ नम आंखों से हादसे को कोस रही थी।

Don`t copy text!