Invalid slider ID or alias.

सरसो की फसल की आड़ में की जा रही थी अवैध अफीम की खेती, अवैध अफीम के 3000 पौधे जप्त, एक गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़। बिजयपुर थाना पुलिस ने सरसों की फसल के बीच में करीब 2 आरी खेत में बोई गई अवैध अफिम के 3000 पौधे जप्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया।
जिला पुलिस अधीक्षक राजन दुष्यंत ने बताया कि जिला चितौडगढ में अवैध मादक पदार्थो की धरपकड के लिये चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत बुधवार को एसएचओ हमेरलाल उनि मय जाप्ता के साथ मुखबीर की सूचना पर कंवरजी का खेड़ा मे एक खेत पर पहुंचे। जहां एक व्यक्ति के खेत में सरसों की खडी हुई फसल के पास करीबन दो आरी खेत पर अफीम की फसल उगा रखी हो डोडे आये हुये थे। खेत मे मेड़ पर बिछौना बिछाये हो एक व्यक्ति रखवाली करता हुआ बैठा मिला। जिसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम कंवरजी का खेड़ा थाना बिजयपुर निवासी 60 वर्षीय रतन पुत्र मांगू जटिया होना बताया। जहां स्वयं के खेत की मेड़ पर बिछाना बिछा हो बिछाने के पास अफीम के पौधों के चीरा लगाने का उपकरण (नुक्का) एवं अफीम पौधे से अफीम उतारने का उपकरण (छरपला) मिले एवं रतन जटिया के कब्जेकास्त खेत जिसमे सरसों की फसल बो रखी हो खेत के अन्दर घुम फिर कर देखा तो सरसों की फसल के बीच में हरे पतियांदार गीले पौधे बोये हुऐ मिले। जिनके उपर डोडे लगे हुवे पाये गयें उक्त अफिम के पौधां को रतन जटिया द्वारा अपने स्वयं के कब्जेकास्त आराजी में बोने के लिए लाईंसेस व अनुज्ञापत्र के बारे में पूछा तो कोई लाईसेंस व अनुज्ञापत्र नही होना बताया। आरोपी रतन जटिया द्वारा अपने खेत में अवैध अफिम के पौधें बोना एनडीपीएस एक्ट का अपराध पाया जाने से उक्त अफिम के पौधों को डोडे सहित उखाड कर एक जगह एकत्रित करके गिनती की गई तो अफीम के पौधे कुल 3000 हरे गीले पतियांदार पौधे हुए। जिनको टाट के बोरो में रखा जाकर वजन किया तो अफिम डोडे युक्त पौधो का कुल वजन 333 किलो 550 ग्राम हुआ। बोरो को नियमानुसार जब्त किया गया एवं रतन जटिया को गिरफतार किया गया। थाना बिजयपुर पर प्रकरण दर्ज किया जाकर अग्रीम अनुसंधान जारी है।

Don`t copy text!