वीरधरा न्यूज़। चिकारडा@ श्री पवन अग्रवाल।
डूंगला उपखंड के निकट अकोला गढ़ ग्राम पंचायत में नव निर्वाचित भाजपा के उपजिला प्रमुख भूपेंद्र सिंह बडोली, भदेसर पंचायत समिति प्रधान सुशीला कुंवर, कैलाश जाट जिला परिषद सदस्य , मंजू खोईवाल पंचायत समिति सदस्य भदेसर, बड़ीसादड़ी विधायक ललित ओस्तवाल, सांवलिया मंदिर मंडल चैयरमेन कन्हैयादास वैष्णव का किया गर्मजोशी के साथ स्वागत ।
जानकारी में गोपाल पाटीदार द्वारा बताया गया कि अकोला गढ़ के वाडिया बावजी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम में अतिथियों का माला उपरना साफा से स्वागत किया गया। अतिथियों द्वारा भाजपा को जिताने का श्रेय देते हुए कहा कि आप आप लोगों के कारण ही आज हम यहां उपस्थित हुए हैं। भाजपा के द्वारा कराए गए कार्य की चर्चा की वहीं अकोला में पेयजल समस्या के समाधान की बात कही।
इस मौके पर अकोला गढ़ के भाजपा कार्यकर्ता राजेंद्र सिंह, सूर्य कर्ण सिंह, खुमान सिंह, शक्ति सिंह, सोहन लाल जटिया, राजमल पाटीदार, गोपाल लाल पाटीदार के साथ क्षेत्र के भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.