Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़- विधानसभा क्षेत्र के गुनेर बांध के नवीनिकरण के लिए 45 लाख 70 हजार रूपए के कार्यदेश जारी।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौडग़ढ़@डेस्क।

चित्तौडग़ढ़।पूर्व में राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर जल संसाधन विभाग द्वारा बांध और नहर के नवीनीकरण के लिए 71 लाख 37 हजार की वित्तीय स्वीकृति जारी की थी जिसके अंतर्गत अधिशासी अभियंता जल संसाधन खंड चित्तौड़गढ़ ने टेंडर प्रक्रिया शुरू की थी जिसमे चित्तौड़गढ़ की एक फर्म द्वारा जी शिडुअल राशि के 26.21% के कम दर पर 45 लाख 70 हजार रुपए राशि की बिना शर्त कार्यादेश जारी कर दिए गए इस आदेश में 15 फरवरी 2023 से कार्य शुरू होकर 14 फरवरी 2024 तक 12 माह में पूर्ण करना होगा।
इस बांध के नवीनीकरण से चित्तौड़गढ़ विधानसभा के विजयपुर घाटा एवं आसपास के क्षेत्रों के किसानों को सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी मिल सकेगा पिछले दिनों जयपुर प्रवास पर राज्यमंत्री ने किसानों की सिंचाई सुविधा को दुरस्त करने के लिए जल संसाधन मंत्रालय एवं जल संसाधन विभाग को गुनेर बांध और नहर के नवीनीकरण के लिए प्रस्ताव सौंपे कर उन्होंने शीघ्र वित्तीय स्वीकृति के आदेश प्रदान करने का आग्रह करते हुए कहा की यहां की भूमि खेती के लिए बहुत उपजाऊ है परंतु सिंचाई के लिए पानी की अतिआवश्यकता है उक्त कार्य किसानो को फसल उत्पादन करने में फायदा होगा तथा विजयपुर, अभयपुर, अमरपुरा, रास्या मंगरी आदि क्षेत्रों के किसानों को सिंचाई सुविधा उपलब्ध होंगी कार्यादेश जारी होने पर ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलौत पीएचडी मंत्री महेश जोशी राज्यमंत्री सुरेंद सिंह जाड़ावत का आभार जताया है।

Don`t copy text!