Invalid slider ID or alias.

एशियन टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप में राजस्थान के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, जीता गोल्ड।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।नेपाल में दिनांक 31 मार्च 2022 से 1 जनवरी 2023 तक एशिया कप टेनिस बॉल क्रिकेट चैंपियनशिप का आयोजन किया गया जिसमें भारत नेपाल श्रीलंका एवं बांग्लादेश की टीमों ने भाग लिया प्रतियोगिता लिग आधार पर खेली गई जिसमें भारतीय टीम ने नेपाल बांग्लादेश व श्रीलंका की टीमों को हराकर फाइनल में प्रवेश किया फाइनल में भारत का मुकाबला मेजबान नेपाल से हुआ। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 8 ओवर में 75 रन बनाए भारत की ओर से ओमंग सैदावत ने रनों की पारी खेली एवं मोहम्मद जैद खान ने 15 रन बनाए। नेपाल टीम सिर्फ 55 रन बनाकर ही आउट हो गई। ओमंग सैदावत ने दो विकेट लिए नैतिक उपाध्याय ने भी एक विकेट लिया टीम के साथ राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के अध्यक्ष मोहम्मद मुंशी खान और राजस्थान सैकेटरी सलीम खान, ज्वाइंट सेक्रेट्री महेंद्र शर्मा,फैजल हक भी साथ में उपस्थित रहे। मोहम्मद मुंशी खान ने भारतीय टीम को बधाई दी एवं राजस्थान के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर की।
राजस्थान टेनिस बॉल क्रिकेट संघ के चेयरमैन राजीव अरोड़ा ने भारतीय टीम के एशिया कप जीतने पर बधाई दी एवं राजस्थान के खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन पर शुभकामनाएं प्रेक्षित की सभी खिलाड़ियों को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया गया।

Don`t copy text!