Invalid slider ID or alias.

नागौर/नावासिटी-पेंशनर दिवस पर 75 वर्ष से अधिक वरिष्ठ पेंशनर का हुआ सम्मान, पेंशनर भवन नावा में हुआ भव्य कार्यक्रम आयोजित।

वीरधरा न्यूज़।नावा सिटी@ श्री मनोज गंगवाल।


नावासिटी।उपखंड मुख्यालय पर शनिवार को पेंशनर दिवस के अवसर पर 75 वर्ष से अधिक आयु के वरिष्ठ सदस्य पेशनर का भव्य सम्मान समारोह पेंशनर भवन नावा में आयोजित किया गया। पेशनर समाज के कोषाध्यक्ष पूरणमल, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी चांदमल शर्मा, एस बी आई बैंक मैनेजर बी एल डूडी, बड़ौदा बैंक मैनेजर सत्यवीर सिंह, एयू बैंक मैनेजर मनोज कुमार, पी एन बी बैंक मैनेजर अभिषेक शर्मा, भामाशाह लक्ष्मी नारायण, पेंशनर समाज के अध्यक्ष सुरेश गौड़ अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया गया। सीताराम प्रजापत व घासीराम सेन द्वारा सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम का आगाज हुआ। इसके पश्चात कार्यक्रम में पधारे हुए अतिथियों का माला व साफा बंधन के साथ मंचासीन अतिथियों का जोरदार स्वागत सम्मान किया गया। पेंशनर समाज के अध्यक्ष सुरेश गौड़ पेंशनर समाज नावा द्वारा किए गए पेंशनर हितार्थ कार्य समाज सेवा के लिए कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। ज्ञान चंद्र अजमेरा वरिष्ठ पेंशनर द्वारा पेंशनर के साथ में नावा के विकास कार्य में दिए गए योगदान के बारे में जानकारी दी। नारायण गोठवाल वरिष्ठ पेंशनर द्वारा पर्यावरण संरक्षण हेतु किए गए प्रयास व लिखित पुस्तक के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डीडवाना उपशाखा से पधारे श्याम लाल जोशी ने मुंशी खा से लेखाधिकारी एवं उपाध्यक्ष अब्दुल हिमत परीधर का स्वागत किया गया। कार्यक्रम में लगभग 75 वरिष्ठ पेंशनर पारिवारिक पेशनर्स अतिथियों एवं पर्सनल कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा स्वागत किया गया। तुलसीराम राजस्थानी व सीताराम प्रजापत ने समकालीन विषय पर कविता प्रस्तुति दी गई। महिला पेंशनर मंजू गौड़ द्वारा माला पहनाकर एवं अतिथियों द्वारा शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। लगभग 250 पेंशनर की उपस्थिति में पेंशनर का स्वागत सम्मान हुआ। सभी बैंक शाखा प्रबंधक की और पेंशनरों के लिए बैंक के योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कोषाध्यक्ष पूरणमल ने 2021-22 पेंशन भुगतान की नई व्यवस्था तथा जीवन प्रमाण पत्र की प्रक्रिया के बारे में बताया। चांदमल शर्मा ने वर्तमान में परिस्थितियों में सामाजिक समन्वय के साथ व्यस्त रह कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहने के संदेश दिया। कार्यक्रम के अंत में मालचंद भार्गव वरिष्ठ उपाध्यक्ष द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मंच संचालन प्रदीप गौतम पूर्व स्वास्थ्य निरीक्षक द्वारा किया गया। आजादी के 75 वर्ष के उपलक्ष में 75 वर्ष आयु वर्ग 75 व्यक्तियों का सम्मान किया गया।

Don`t copy text!