Invalid slider ID or alias.

नागौर/नावासिटी-23 दिसंबर को होगा रक्तदान शिविर व निशुल्क जांच परामर्श शिविर का ग्राम कांसेड़ा में भव्य आयोजन।

वीरधरा न्यूज़।नावा सिटी@ श्री मनोज गंगवाल।


नावासिटी।उपखंड मुख्यालय के निकटवर्ती ग्राम कांसैड़ा में 23 दिसंबर को विशाल रक्तदान व निशुल्क मेडिकल जांच व परामर्श शिविर का होगा भव्य आयोजन। इस कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ता विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रो में जाकर रक्तदान शिविर का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। साथ ही पोस्टर का विमोचन भी कर रहे हैं। वही पंपलेट व पोस्टर चस्पा भी कर रहे हैं। साथ ही आमजन को शिविर में आने का निमंत्रण भी दे रहे हैं। इसी कड़ी में आज नावा प्रेस क्लब प्रथम को भी शिविर में आने का निमंत्रण दिया गया व पोस्टर विमोचन का कार्यक्रम रखा गया। इस अवसर पर नावा प्रेस क्लब प्रथम अध्यक्ष हितेश रारा ने रक्तदान शिविर व निशुल्क जांच कैंप के बारे में बताते हुए कहा की रक्तदान महादान है इससे जिसको रक्त की जरूरत है हम उस पीड़ित व्यक्ति की जहां जान बचा सकते हैं वही इसके देने से रक्त दाता को किसी प्रकार कि कोई कमी या परेशानी नहीं होती बल्कि इससे हमें शारीरिक फायदा ही मिलता है फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष व पत्रकार मनोज गंगवाल ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार व धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भामाशाह समाजसेवी सुरेंद्र सिंह राठौड़ की भूरी भूरी प्रशंसा की व कहा कि धन्य है वह माता पिता जिन्होंने ऐसे महान व्यक्तित्व के धनी को जन्म दीया जो सभी को साथ में लेकर चलने में विश्वास रखते हैं व सदैव सकारात्मक सोच के साथ कार्य करते हैं क्षेत्र में हमेशा समाज सेवा व रचनात्मक कार्यों में अहम भूमिका अदा करते रहते हैं वास्तव में भामाशाह समाजसेवी सुरेंद्र सिंह राठौड़ की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है गंगवाल ने कहा की तारीफ में जिनकी शब्द ही खो गए कैसे करें तारीफ उनकी आप ही बताइए। समाजसेवी सुरेंद्र सिंह कांसैड़ा ने बताया की 23 दिसंबर को श्री बालाजी गौशाला कासैड़ा में प्रातः 10 से शाम 6 बजे तक रक्तदान शिविर व निशुल्क मेडिकल जांच परामर्श शिविर का आयोजन होगा सभी सम्मानीय नागरिक अधिक से अधिक शिविर का लाभ उठाएं साथ ही राठौड़ ने युवाओं से बढ़-चढ़कर शिविर में भागीदारी निभाने का आह्वान किया है भामाशाह समाजसेवी सुरेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि जरूरतमंदों की सेवा करना नारायण की सेवा करने के समान ।
इस दौरान नावा प्रेस क्लब प्रथम के अध्यक्ष व पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने समाजसेवी सुरेंद्र सिंह कांसैड़ा , सरपंच प्रतिनिधि दयालराम कुमावत, श्री बालाजी गौशाला अध्यक्ष गोपाल सिंह, उपसरपंच राम सिंह राठौड़, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधी कन्हैयालाल कुमावत सहित अन्य गणमान्य नागरिक का माला व साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान हितेश रारा, मनोज गंगवाल, श्यामसुन्दर प्रजापत,गोपाल कुमावत, अर्जुन मुंडोतिया,भरत जोशी,निर्मल योगी, निखिल जोशी, देवेंद्र जोशी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।

Don`t copy text!