Invalid slider ID or alias.

बड़ीसादड़ी-देवदा के विद्यार्थियों ने किया नाम रोशन आठ खिलाड़ियों का हुआ राज्य स्तर पर चयन।

वीरधरा न्यूज़।बड़ीसादड़ी@ श्री रामसिंह मीणा।

बड़ीसादड़ी। उपखंड के देवदा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय के विद्यार्थियों ने हाल ही में आयोजित जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया था। जिसके चलते स्कूल के आठ खिलाड़ियों का चयन राज्य स्तर पर खेलने के लिए हुआ है। शारीरिक शिक्षक जगदीश शर्मा ने बताया कि 66 वीं जिला स्तरीय बॉल बैडमिंटन, टेनिस वॉलीबॉल एवं रोलर स्केटिंग प्रतियोगिता देवदा विद्यालय में ही आयोजित हुई थी। मेजबान विद्यालय के खिलाड़ियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन से बॉल बैडमिंटन में छात्रा वर्ग की टीम ने जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया। इसी तरह बॉल बैडमिंटन के छात्र वर्ग में देवदा उप विजेता रही। टेनिस वॉलीबॉल में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर दो विद्यार्थियों का चयन राज्य स्तर के लिए हुआ है।
राज्य स्तर पर चयन होने वाले विद्यार्थियों में प्रियंका सुथार, किरण मेघवाल, अर्पिता जाट, कन्हैया लाल मीणा, तेजपाल सुथार, दीपक सेन, दीपिका रावत, एवं भगवती लाल मीणा है। राज्य स्तर के लिए चयनित बॉल बैडमिंटन के खिलाड़ी अपने खेल हुनर का प्रदर्शन 11 जनवरी से सीकर में आयोजित होने वाली 66 वीं राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे। राज्य स्तर पर एक साथ 8 खिलाड़ियों का चयन होने से पूरे गांव में खुशी का माहौल है। संस्था प्रधान महेंद्र कुमार जैन ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी हैं। राज्य स्तर पर भाग लेने वाले सभी खिलाड़ियों को खेल सामग्री सरपंच राजकुमार जाट ने देने की घोषणा की है।
विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष उदय लाल सुथार, मनु लाल चारण, शिव सिंह रावत, भगवती लाल वैष्णव, मुकेश सुथार, राधेश्याम सुथार, अमृतराम सुथार, वक्ता सिंह रावत, जगदीश चंद्र सुथार, किशन लाल सुथार, विद्यालय के शिक्षक कमलेश कुमार वैष्णव, पूरण दास वैष्णव, प्यारे लाल मीना, नरेन्द्र सिंह तंवर, रामलक्ष्मण नागर, शिक्षिका रेखा पोखरना, रुचि दवे ने चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तर पर अच्छे प्रदर्शन की शुभकामनाएं दी हैं।

Don`t copy text!