Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-मंत्री जाड़ावत ने ली गांवो की सड़कों की सुध, 12 करोड़ की लागत से होगा कायाकल्प, ग्रामीणों की राह होगी आसान।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।राजस्थान धरोहर संरक्षण एवं प्रोन्नति प्राधिकरण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह जाड़ावत की अनुशंसा पर चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र में कुल 26 किलोमीटर 13 सड़को के लिए डीएमएफटी फंड के माध्यम से प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।
डीएमएफटी फंड की गवर्निंग काउंसिल की बैठक में राज्यमंत्री जाड़ावत ने चित्तौड़गढ़ विधानसभा क्षेत्र की निम्न सड़कों के लिए प्रस्ताव सौंपकर अनुशंसा की थी जिसके लिए डीएम फंड के अध्यक्ष जिला कलेक्टर द्वारा दिनांक 26 नवंबर 2022 को प्रशासनिक स्वीकृति आदेश जारी कर दिए।
नवीन सड़क निर्माण सिरोड़ी से बड़ोदिया 3 किलोमीटर, सड़क सुदृढ़ीकरण बेजनाथीया से रामपुरिया ओडुंद से घोसुंडा खेड़ा 2 किलोमीटर, नवीन सड़क निर्माण पाटनिया से केसरपुरा 2 किलोमीटर, सड़क सुदृढ़ीकरण कन्नौज से भीलगट्टी 2 किलोमीटर, नवीन सड़क निर्माण नारेला से लक्ष्मीपुरा 1.5 किलोमीटर, नवीन सड़क निर्माण लाखा का खेड़ा से रोजडा 2.5 किलोमीटर, नवीन सड़क निर्माण गलियामाल से मायरा मुख्य सड़क 1 किलोमीटर, नवीन सड़क निर्माण पालेर से पालेर की झोपड़ी 2 किलोमीटर, सड़क निर्माण शिवगढ़ चंद्रपुरा नेतावल महाराज 3 किलोमीटर, नवीन सड़क निर्माण मुख्य सड़क कन्नौज से नाहरगढ़ वाली 1 किलोमीटर, पाल सादी गोदी गांव सड़क की श्रेणी ग्रामीण लंबाई 0.70 किलोमीटर, नेतावल गढ़ पांछली हाईवे 3 किलोमीटर, कश्मोर मुख्य सड़क से बरदी सिंह जी का खेड़ा सड़क की श्रेणी ग्रामीण लंबाई 2 किलोमीटर उक्त सड़कों की कार एजेंसी पीडब्ल्यूडी के माध्यम से निविदा जारी होकर कार्य शीघ्र से शुरू होगा उक्त सड़क निर्माण जिसकी अनुमानित लागत लगभग 12 करोड रुपए आएगी।

Don`t copy text!