Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-चिरंजीवी योजना से मिटी इलाज की चिंता, 50 वर्षीय मनोहर सिंह का ऑपरेशन हुआ निःशुल्क।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़, 18 नवम्बर। जिले के शंभूपुरा के निवासी 50 वर्षीय मनोहर सिंह पिछले 1 साल से अपने कमर के दर्द की वजह से चलने-फिरने में काफी ज्यादा परेशानी रहती थी। अस्पताल में जांच करवाने पर पता चला कि कूल्हे के जोड़ की हड्डी (बॉल) पूर्णतया खराब हो गई है और विशेषज्ञ चिकित्सकों ने इसके लिए ऑपरेशन करवाने की सलाह दी। इस पर 1 से 2 लाख रुपए का खर्चा होना बताया, लेकिन मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले मनोहर के पास ऑपरेशन करवाने के लिए इतने रूपये नही होने के कारण बमुश्किल छः माह तक सिर्फ दर्द की दवा लेकर अपना काम करते रहे। जब चलना-फिरना बिल्कुल बंद हो गया, तो परिजनों ने जब उसे बताया कि राजस्थान सरकार की चिरंजीवी योजना के तहत उसका पूरा इलाज निशुल्क हो सकता है। नजदीकी अस्पताल में जनाधार की जांच करवाने पर लाभार्थी पाए जाने के बाद भीलवाड़ा के निजी अस्पताल में उसका चिरंजीवी योजनांतर्गत कूल्हे की हड्डी का ऑपरेशन पूर्णतया निशुल्क किया गया साथ ही अस्पताल के छुट्टी के समय 15 दिन की दवाइयां भी निशुल्क दी गई। मनोहर सिंह अब फिर से पहले की तरह कार्य कर अपने परिवार का पालन पोषण कर पाएगा।

35 हजार से अधिक लोगों को निःशुल्क इलाज

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना को 1 मई 2021 से प्रदेश में लागू किया गया और चित्तौड़गढ़ जिले में 26 राजकीय अस्पताल एवं 5 निजी अस्पताल योजना अंतर्गत अनुबंधित है और उक्त अस्पतालों के द्वारा अब तक जिले में लगभग 35 हजार व्यक्तियों को 13 करोड़ रुपए से अधिक का निःशुल्क उपचार मुहैया कराया गया है। सीएमएचओ डॉ रामकेश गुर्जर ने बताया की चिरंजीवी योजना के द्वारा 10 लाख रूपये तक का निःशुल्क उपचार एवं इसके अतिरिक्त 5 लाख रूपये तक का दुर्घटना बीमा दिया जा रहा है। चिरंजीवी योजना के जिला समन्वयक डॉ मुनेश कुमार बैरवा ने बताया कि जिले में अभी तक दुर्घटना से मृत्यु पश्चात चिरंजीवी योजना के तहत बीमित लगभग 56 परिवारों को 2.80 करोड़ रुपए की दुर्घटना बीमा राशि दी जा चुकी है। सभी से अपील की है की अपने परिवार को सुरक्षित करने हेतु योजना अंतर्गत अपना पंजीकरण आज ही नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से कराएं।

Don`t copy text!