Invalid slider ID or alias.

राजस्थान गवारिया सेवा समिति द्वारा आम मेवाड़ गवारिया समाज की 2 दिवसीय बैठक मातृकुण्डिया मे आयोजित हुई।

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।पार्षद दिनेश गवारिया ने बताया कि गवारिया समाज को 2 दिवसीय बैठक मातृकुंडिया में आयोजित की गई। बैठक मे समाज की धर्मशाला के निर्माण शिक्षा, खेलकुद, सामुहिक विवाह सम्मेलन, राजनीतिक क्षेत्र में योगदान, युवाओं को रोजगार आदि पर चर्चा करके समाज के वरिष्ठ पंच भंवरलाल भुक्या रोलाहेडा द्वारा नवआवंटित धर्मशाला की भूमि का पूजन किया गया एवं धर्मशाला निर्माण के लिए 2 लाख 61 हजार रूपये की राशि भेंट की गयी। मंच का संचालन राजेश उदयपुर ने किया।
बैठक में समाज के संरक्षक भंवरलाल भुक्या उदयपुर, अध्यक्ष बंशीलाल लावडिया, उपाध्यक्ष रामचन्द्र भुक्या चन्देरिया, बाबुलाल मुणावत नीमच, गणपत कुर्रा भीलवाड़ा, हुक्मीचन्द मातृकुण्डिया, मिश्रीलाल गंगापुर, बालुलाल मनासा, पोखर गोगुन्दा, इन्द्रमल मंगलवाड, गणपत निम्बाहेडा, कैलाश शम्भुपुरा, पार्षद राधाकिशन गवारिया, यशवन्त लावडिया, पिन्टू आसपुर, मुकेश उदयपुर, मांगीलाल नाथद्वारा, पप्पु सुरास, रमेश आसपुर, कालु बडतिया प्रतापगढ, भुरेलाल गोगुन्दा, भैरूलाल कुर्रा चन्देरिया, राधेश्याम भुक्या चन्देरिया, पिन्टू लावडिया, रोशन भीलवाड़ा, रवि मंगलवाड़, रामचन्द्र मंगलवाड, प्रहलाद भुक्या मंगलवाड, मदन केलुत महेन्द्रगढ, जगदीश केलुत गंगापुर, दिनेश लावडिया परतापुर, कैलाश परतापुर, विनोद उदयपुर, चंचल उदयपुर, गोपाल आकोला, रमेश उदयपुर, मधुकर उदयपुर, मोतीलाल उदयपुर, रमेश हमीरगढ़, अमृतलाल मुछाल उदयपुर, पंकज सागवाडा, महेन्द्र हमीरगढ, शांतिलाल चन्देरिया, लालजी सुरास, विजय भीलवाडा आदि उपस्थित थे।
सफल आयोजन के लिए समाज द्वारा मातृकुण्डिया वासियो का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

1
1
Don`t copy text!