Invalid slider ID or alias.

कपासन- रविन्द्र नाथ टैगोर पी जी महाविद्यालय में आकाशवाणी केंद्र का मीरा चैनल द्वारा एयरनेक्स्ट कार्यक्रम आयोजित।

वीरधरा न्यूज।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।


कपासन।रविन्द्र नाथ टैगोर महाविद्यालय कपासन में आज़ादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रसार भारती आकाशवाणी केंद्र चित्तौड़ गढ़ के मीरा चैनल द्वारा युवाओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम एयरनेक्सट का आयोजन किया गया। महाविद्यालय प्राचार्य अफसर अली ने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव पर एक वर्ष तक चलने वाले प्रसार भारती के युवाओं द्वारा प्रस्तुत एयरनेक्स्ट्स आकाशवाणी चित्तौड़ गढ़ का उद्धघाटन महाविद्यालय के टैगोर सभागार में प्रबंध निदेशक डॉ वसीम खां, निदेशिका नीमा खां की अध्यक्षता में, जिला अल्पसंख्यक अधिकारी अभिषेक सिद्ध के मुख्य आतिथ्य में, सी बी ई ओ कृष्णा चास्टा, आकाशवाणी के प्रोग्रामर सीता राम मेघवाल एवम् तेजा राम मीणा के विशिष्ठ अतिथि में हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मेरे सपनो का भारत, आत्म निर्भर भारत, भारतीय संस्कृति, आधुनिक भारतीय महिला, कल का भारत विज्ञान एवम् प्रौद्योगिकी यूथ आइकन, एवम् रोल मॉडल विषय पर महाविद्यालय के 27प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुति दी। महाविद्यालय कार्यक्रम अधिकारी दीपिका सोमानी, वक्त अवनी जैन, शिव नारायण शर्मा, विज्ञान डीन प्रो एस एन जाफरी, बी एड प्राचार्य अनिल गोठवाल, कृषि प्राचार्य एल के दशोरा, आकाश वाणी के तकनीकी आधिकारी राजेश प्रजापति, नरेश साहू, पूजा राजोरा, स्टॉफ गण उपस्थित थे। संचालन दीपिका सोमानी ने किया।

Don`t copy text!