Invalid slider ID or alias.

कपासन-कपासन में 85.99%रहा मतदान शुरुआती डेढ़ घंटे में धीमी रही थी रफ्तार 577 स्टूडेंट ने डाला वोट।

वीरधरा न्यूज।कपासन@ श्री रोशन लाल रेगर।

कपासन। कपासन में 85.99%रहा मतदान शुरु आती डेढ़ घंटे में धीमी रही रफ्तार 577स्टूडेंट ने डाला वोट । सुभाष चंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय में शांतिपूर्वक मतदान हुआ। 671 मतदाता में से 577ने मतदान में भाग लिया। गत चुनाव से इस बार 3.59%मतदान कम हुआ। गत चुनाव में 89.58%मतदान हुआ । कॉलेज में सुबह आठ बजे से मतदान प्रक्रिया शुरु हुई। दस बजे तक 29.06%रहा। 12बजे तक 78.68%रहा। एक बजे तक 85.99%रहा। सुबह 9.30बजे तक मतदान कुछ धीमा रहा। इसके बाद मतदान ने गति पकड़ी दोनों ही केंद्रों पर लंबी कतारें रही। इसके बाद वापस मतदान की गति धीमी रही। मतदान के तुरंत बाद दोनों ही छात्रसंघ के संगठनों की मौजूदगी में पेटियां सील की गई । इसके बाद उपकोष कार्यालय में सुरक्षित रखी गई। पुलिस जाब्ता तैनात रहा। दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ जमकर नारेबाजी की । भाजपा कांग्रेस के पदाधिकारी, कार्यकर्त्ता एवम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Don`t copy text!