Invalid slider ID or alias.

पंचायतों को मिलने वाली विकास की राशि का राज्य सरकार द्वारा अन्य कार्य में उपयोग करवाना पंचायत के विकास में बाधक है: सांसद प्रवक्ता शर्मा।

वीरधरा न्यूज़।चित्तोड़गढ़@डेस्क।

चित्तोड़गढ़। भारत सरकार द्वारा जनहित की योजनाओ का समन्वय और निरीक्षण समय पर हो और प्रभावी हो।
उक्त बात नई दिल्ली में ग्रामीण विकास मंत्रालय की और से आयोजित सांसद प्रतिनिधिगण की बैठक में सभी ने कही। चित्तौडगढ सांसद सी पी जोशी के प्रतिनिधि के रूप में सांसद प्रवक्ता रघु शर्मा ने भाग लिया। उक्त बैठक में जिला केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओ में प्रभारी स्थानीय प्रशासन के अधिकारियो की और अधिक जिम्मेदारी तय करने पर भी सुझाव आये। प्रवक्ता शर्मा ने सुझाव देते हुए कहा कि दिशा और सेगी में सभी विभाग प्राथमिकता से निस्तारण कर विकास को गति दे इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियो को विशेष रूप से निर्देश दिए जाए । इसके साथ ही ग्राम पंचायत को मिलने वाली विकास की राशि का राज्य सरकार द्वारा अन्य कार्य में उपयोग करवाना पंचायत के विकास में बाधक है।

Don`t copy text!