Invalid slider ID or alias.

जिले में सभी खाद्य सुरक्षा उपभोक्ता 8 दिसम्बर पहले राशनकार्ड में आधार कार्ड सीडिंग करावे- जिला रशद अधिकारी

वीरधरा न्यूज़। चित्तौड़गढ़ @ श्री जसवंत चौहान

जिला रशद अधिकारी विनय कुमार शर्मा ने एक आदेश जारी कर बताया कि सभी खाद्य सुरक्षा के पात्र उपभोक्ताओं को सुचित किया जाता है कि राज्य सरकार के आदेशानुसार राशनकार्ड में दर्ज परिवार के सभी सदस्यों के आधार कार्ड राशनकार्ड में जुडनें के बाद ही गेहूं या अन्य राशन सामग्री को वितरण किया जावेगा। आधार राशनकार्ड में ई मित्र के माध्यम से जुडवाकर ही गेहूं लेने राशन की दुकान पर पहुंचें । राशनकार्ड में परिवार के सभी सदस्यों के आधारकार्ड संख्या जुडवाने पर ही आपको नेशनल पोर्टेबिलिटी खाद्य सुरक्षा का लाभ प्राप्त हो सकता है। अत्तः सभी खाद्य सुरक्षा पात्र उपभोक्ता निकटम ई-मित्र सेवा केन्द्र पर अपने राशनकार्ड में आधार कार्ड सीडिंग से शेष रहे परिवार के सदस्यो की सीडिंग आवश्यक रूप से करावें। यह सीडिंग राज्य सरकार के आदेशानुसार करवाई जा रही है। इस संबंध में कोई उपभोक्ता राशन डीलर से अनावश्यक वाद विवाद नही करें तथा इस कार्य में सहयोग करें ।इस संबंध में सभी शंकाओं का समाधान संबंधित राशन डीलर तथा ग्राम विकास अधिकारी द्वारा किया जावेगा। उन्होंने बताया कि यह सीडिंग 08 दिसंबर 2020 तक आवश्यक रूप से करवायी जानी है।

Don`t copy text!