Invalid slider ID or alias.

जाशमा-चौथपुरा में प्रशासन ने अतिक्रमण हटाया।

वीरधरा न्यूज़।जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।

जाशमा। उपखंड भूपालसागर के ग्राम पंचायत अनोपपुरा के राजस्व चौथ पूरा मैं लगभग 70 साल से प्रभावशाली लोगों ने सरकारी भूमि पर पक्के निर्माण कर भूमि को अपने कब्जे में ले रखा था काफी बार पिछले सरपंच ने अतिक्रमण हटाने का प्रयत्न किया गया लेकिन राजनीतिक लोगों के कारण यह अतिक्रमण नहीं हट पाया लेकिन वर्तमान युवा सरपंच कमलेश चौधरी ने अपनी जान की परवाह किए बगैर गांव अतिक्रमण मुक्त करवाया एक मिसाल कायम की चौधरी ने बताया कि मुझे 2 महीने से अतिक्रमयो द्वारा मारने की धमकी आ रही है लेकिन जो जनता ने मेरे पर विश्वास जताया उस पर मैं खरा उतरा हूं पूरी पंचायत में जहां जहां भी प्रभावशाली लोगों ने कब्जे कर रखे होंगे उनको मैं अतिक्रमण मुक्त करूंगा इससे गरीब और आम लोगों को राहत मिलेगी चौधरी ने भूपालसागर तहसीलदार अशोक सोनी एवं पुलिस प्रशासन राजसमंद का आभार व्यक्त किया इनकी मदद से आज अतिक्रमण हट पाया और चौधरी ने यह भी बताया कि मेरी जान को खतरा है इन लोगों ने मेरे ऊपर पूर्व में भी कई बार मेरे ऊपरअटैक किए हैं जान से मारने की कोशिश की है जिनका रेलमगरा थाने में केस दर्ज है सरपंच कमलेश चौधरी ने यह भी बताया कि पूर्व सरपंच ने स्कूल के आम रास्ते एवं स्कूल की जमीन जिन का पट्टा पहले से जारी है उसी पट्टे के ऊपर दूसरा पट्टे जारी करा रखे हैं ऐसे लोगों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई होनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी सरपंच गलत काम करने से पहले सौ बार सोचे जिला कलेक्टर के पास सभी फर्जी पट्टे की निगरानी पेस की है जल्द से जल्द खारिज करके उनके ऊपर सख्त से सख्त कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है।

Don`t copy text!