Invalid slider ID or alias.

गंगरार-इक्कीस सौ बच्चों एवं अभिभावकों ने किया योग।

वीरधरा न्यूज़।गंगरार@ श्री कमलेश सालवी।

गंगरार। योग अभ्यास कर सीखे स्वस्थ रहने के गुण गंगरार आठवां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ब्लॉक स्तरीय कार्यक्रम पंचायत समिति परिसर में मंगलवार को मनाया गया प्रोटोकॉल के तहत प्रातः 7 से 8 बजे तक योग्य बात किया गया। योग अनुदेशक मोहनलाल आचार्य शारीरिक शिक्षक मनोहरलाल बालोतरा एवं आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सरिता ए कुमार ने सभी को योगाभ्यास करवाया। उपस्थित लोगों ने ताड़ासन वृक्षासन अर्ध चक्रासन शशांक शशांक आसन वक्रासन बिजासन चल भाषण मकरासन स्वासन कपाल भारती प्रक्रिया प्राणायाम सहित विभिन्न योग मुद्राएं की कार्यक्रम में उपखंड अधिकारी रामसुख गुर्जर तहसीलदार नरेश कुमार गुर्जर विकास अधिकारी आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी सरिता सहित चिकित्सा कर्मी एवं विभिन्न विभागों के कर्मचारी गणों ने उत्साह के साथ योग अभ्यास में भाग लिया योग सत्र पर उपस्थित लोगों को एक स्वस्थ शांति प्रिय आनंद पूर्ण एवं प्रेम पूर्ण मानव बनाने का संकल्प भी दिलाया गया।
इससे पूर्व स्थानीय M2 प्रयास निशुल्क शिक्षणअभियान गंगरार की ओर से प्रातः 6:15 में शहीद मेजर नटवर सिंह शक्तावत ग्राउंड में संस्थापक मनोज कुमार मीणा के नेतृत्व में करीब 21 सौ बच्चों एवं अभिभावकों ने एक साथ योग्य अभ्यास कर निरोगी रहने का संकल्प लिया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र से दूर दराज के लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

Don`t copy text!