Invalid slider ID or alias.

कोटड़ी-शारीरिक व मानसिक बौद्धिक विकास के लिए योग जरूरी है: प्रधान बेलवा।

वीरधरा न्यूज़@ श्री सूर्य प्रकाश तेली।

कोटडी। शारीरिक मानसिक बौद्धिक विकास में योग जरूरी है व्यक्ति को नियमित योग करने की आदत डालनी चाहिए ताकि शरीर स्वस्थ रहेगा।शरीर की स्वच्छता से ही मानसिक व बौद्धिक तथा भावनात्मक विकास संभव होगा प्रधान करण सिंह बेलवा ने कहा कि पहला सुख निरोगी काया।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस ग्राम पंचायत कोटडी पर आयोजित हुआ सरपंच कांता जमनालाल डीडवानिया ने ग्रामीणों को ग्राम पंचायत परिसर में प्रतिदिन योगाभ्यास करने के लिए ग्रामीणों को आमंत्रित किया। तहसीलदार राम सिंह गुर्जर ने योग से व्यक्ति के सर्वांगीण विकास में योग की भूमिका अहम है। योगाभ्यास प्रशिक्षण यूनिस परवेज़ मेवाती ने कार्यक्रम का संचालन किया।
कार्यक्रम में सहायक प्रशासनिक अधिकारी पारस गोधा,भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रह्लाद सेन, पंचायत समिति सदस्य राजेंद्र तेली, सीडीपीओ पुष्पा बडेला, आयुर्वेद अधिकारी सत्यनारायण छिपा, यूनानी चिकित्सक बाबर हुसैन ,ग्राम विकास अधिकारी बाबूलाल सुवालका, कल्याण आचार्य ग्राम सचिव बाबूलाल कीर महावीर तेली अनिल तंवर सहित कई अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।

Don`t copy text!