Invalid slider ID or alias.

जाशमा-शनि देव मंदिर जाशमा में भजन संध्या में जन सैलाब उमड़ा।

वीरधरा न्यूज़।जाशमा @ श्री अशोक शर्मा।


जाशमा। मंगरा शनि महाराज एवं ओगड़ संत प्रताप महाराज की समाधि स्थल पर विश्व शांति एवं जन कल्याण के लिए मंदिर प्रांगण में मां यज्ञ हवन यज्ञ विधि विधान से चल रहा है। इसमें 51 जोड़ें श्रद्धालुओं ने महायज्ञ में आचार्य किशन लाल खंडेलवाल एवं 19 पंडितों के द्वारा हवन किया जा रहा है। महंत चेतन दास महाराज सानिध्य में कार्यक्रम मेला चल रहा है मेले में कलश यात्रा जाशमा ,काबरा, बंजारों का खेड़ा ,रावो का खेड़ा, देवड़ा का खेड़ा, काना खेड़ा, माली खेड़ा, कीर खेड़ा, सांवलीया खेड़ा, अनोपपुरा जोधपुर आदिकलाकार गांव ढाणी ढाणी में कलश यात्रा डीजे साउंड के साथ में नाचते कूदते महलाएं भाग लिया। शुक्रवार रात्रि रंगारंग कार्यक्रम 8:00 बजे राधेश्याम भाट ग्रुप बड़वाई ने गायक कलाकार राधेश्याम भाट , तारा कुमारी, रेखा कुमारी ,शीतल कुमारी ,अनीता राठौर ,नीलम राठौर, तुलसी बाई एवं कमलेश, प्रेम प्रकाश उदयपुर, संचालन एंकर विनोद कुमार शर्मा आदि कलाकारों ने बहुत ही अच्छी प्रस्तुतियां दी गई, जिसमें गणपति वंदना के साथ में कार्यक्रम आरंभ किया गया, शनि महाराज के भजन ओगड़ संत प्रताप के भजन, सांवलिया सेठ के भजन हनुमान जी के भजन, राजस्थानी घूमर नृत्य, रामदेव के भजन आदि भजनों के साथ कलाकारों ने अच्छी-अच्छी प्रस्तुतियां दि गई इसमें रंगारंग कार्यक्रम देखने के लिए उमड़ पड़े एवं कलाकारों ने मंत्र मुक्त कर दिया गया सैकड़ों लोगों ने देखा अच्छे-अच्छे कलाकारों ने सिर पर प्रेम शंकर उदयपुर के कलाकारों ने 10 बेवड़ा रखकर नृत्य किए गए, मोर पंखी के साथ में एवं राधेश्याम भाट के द्वारा भजनों का कार्यक्रम हुआ।

Don`t copy text!