Invalid slider ID or alias.

भैंसरोडगढ़-नस्सा के देवनारायण भगवान मंदिर में उद्यापन एवं प्राण प्रतिष्ठान महोत्सव का हुआ शुभारंभ।

वीरधरा न्यूज़।भैंसरोडगढ़@ श्री कैलाश पूरी गोस्वामी।


भैंसरोडगढ। ग्राम पंचायत गोपालपुरा में आज रविवार से पांच दिवसीय महायज्ञ शुरू नस्सा के देवनारायण भगवान मंदिर उद्यापन एवं प्राण प्रतिष्ठान सप्तमी उद्यापन महोत्सव 8 जून बुधवार को होगा।
पंडित कन्हैया लाल शर्मा (देवपुरा) ने बताया कि नस्सा के देवनारायण भगवान के मंदिर पर ग्राम के भक्तजन 30 दंपति जोड़ों व 5 कुंवारी कन्या द्वारा 1 वर्ष से बंधन सप्तमी पर महासत्संग का आयोजन किया जा रहा इस भव्य महोत्सव पर वैदिक पंच कुंडी महायज्ञ मंत्रोचार हवन आहुति दी जाएगी।

कार्यक्रम आज से शुरू इस प्रकार रहेगा-

4 जून शनिवार को गणपति स्थापना हुई।

7 जून मंगलवार को प्रातः 7:15 बजे जल व कलश यात्रा व अग्नि स्थापना व हवन प्रारंभ साय 7 बजे बासन आएंगे रात्रि 8 बजे से संत महात्माओं द्वारा महासत्संग का शुभारंभ होगा।

8 जून बुधवार को प्रातः 6:15 मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा उद्यापन पूर्णाहुति होगी दोपहर 2 बजे से प्रसादी भोजन शुरू

8 जून बुधवार को प्रातः 7:15 बजे से स्वर्ण कलश की बोली लगाकर चढ़ाया जाएगा।

8 जून बुधवार को ध्वजा चढ़ाई जाएगी बोली लगाकर।

देवनारायण भगवान के यहां पर दूर दराज से भक्तजन पहुंचते हैं और अपनी मनोकामना पूर्ण होती है यहां पर किसी भक्तजन के पेट कि नस की तकलीफ है तो यहां पर तुरंत इलाज होता है इसलिए नस्सा का देवनारायण भगवान के नाम से जाना जाता है।
इस धार्मिक कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए भक्तजन प्रकाश चंद धाकड़, देवी लाल मेवाड़ा, मनोज मेवाडा ,मुकेश मेवाडा, प्रकाश मेवाड़ा, किशन सिंह रावणा राजपूत, रामदयाल लुहार, भेरूलाल ओड, लक्ष्मण लाल ओड, हीरालाल, पंकज, घनश्याम, पहलाद रामलाल भील, प्रभु लाल भील, फोरु लाल भील, शंकर लाल भील, मांगीलाल भील, शंकर लाल कुंवारी कन्या पूजा कुमारी रिंकू कुमारी, रचना कुमारी, काली कुमारी, सोनिया कुमारी धाकड़, भेरू लाल भील, दुर्गा लाल, बाबू लाल, मोहनलाल आदि ने तैयारियों को अंतिम रूप दिया।

Don`t copy text!