Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-कुमावत समाज का चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन 3 मई को।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@श्री सत्यनारायण कुमावत।
चित्तौड़गढ़। कुमावत समाज का चतुर्थ सामूहिक विवाह सम्मेलन 3 मई आखा तीज के अवसर पर गांधीनगर स्थित त्रिपोलिया उद्यान में आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन के तहत विविध कार्यक्रमों किए जा रहे हैं। इसी के तहत शुक्रवार को तुलसी जी की बिदोली शहर के प्रतापनगर क्षेत्र में निकाली गई जिसमें समाज की महिलाएं वह पुरुष सम्मिलित हुए। इसी क्रम में शनिवार को शहर के निकट स्थित मानपुरा में भगवान चारभुजा नाथ की बिंदुली निकाली गई। जिसमें महिलाएं एवं पुरुष सम्मिलित हुई यह बिंदोली गांव के चारभुजा मंदिर से शुरू हुई जो मुख्य मार्गो से होते हुए नई आबादी से वापस पुणे मंदिर पर पहुंची जहां मंदिर पुजारी के द्वारा भगवान चारभुजा नाथ की आरती कर समापन किया गया। बिंदोली से पूर्व विवाह के कलश धूमधाम से मंदिर तक लाए गए। इस कार्यक्रम में विधायक चंद्रभान सिंह आक्या सहित कई जनप्रतिनिधि सम्मिलित हुए। इस बिंदोली का गांव में कई स्थानों पर शीतल पेय पिलाकर स्वागत किया। भगवान चारभुजा नाथ की बिंदोली में गांव के कई व्यक्ति और महिलाएं सम्मिलित हुई। सामूहिक विवाह सम्मेलन के तहत 3 मई को भगवान चारभुजा जी की बारात चित्तौड़गढ़ पहुंचेगी जहां तुलसी जी के साथ उनका विवाह संपन्न होगा, तत्पश्चात समाज के 27 जोड़े परिणय सूत्र में बनेंगे। कुमावत समाज के पदाधिकारी सामूहिक विवाह सम्मेलन को लेकर तैयारियों में लगे हुए हैं।

Don`t copy text!