Invalid slider ID or alias.

अफीम किसान 30 नवम्बर को प्रतापगढ़ कलेक्ट्रेट के सामने देंगे विशाल धरना

रिपोर्टर श्री बंशीलाल धाकड़
वीरधरा न्यूज़। प्रतापगढ़
भारतीय अफीम किसान विकास समिति का दिनांक 30 नवंबर 2020 को प्रतापगढ़ जिला कलेक्ट्री के सामने विशाल धरना धरने की स्वीकृति आज दिनांक 27 नवंबर को जिला कलेक्टर व जिला पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ से मिल गई है।
भारतीय अफीम किसान विकास समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामनारायण जाट ने बताया कि भारत सरकार ने अफीम में मार्फिन पहले 4.00% थी जिसे बढ़ाकर 4.02% कर दी और 160 किसानों के प्रतापगढ़ में अफीम के लाइसेंस काट दिए पूरे भारत में 2000 अफीम किसानों के लाइसेंस काट दिए और बाद में मार्फिन 5.09% का नया नियम बना दिया है जिससे किसानों की नींद हराम हो गई है किसान परेशान हो रहे हैं बहुत बड़ी चिंता में है और पहले के 1997- 98 के पट्टे भी जारी नहीं किए जो प्राकृतिक आपदा से रुके हुए हैं और कम मार्फिन के घटिया पट्टे भी नहीं दिए हैं इसलिए समिति ने निर्णय लिया है हर महीने प्रत्येक जिले पर 1 दिन का धरना देकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देंगे जब तक किसान सफल नहीं होंगे तब तक आंदोलन जारी रहेगा और इस साल नई अफीम नीति 21 अक्टूबर 2020 जो नई बनी थी उसका विरोध कर रहे हैं और विरोध कर प्रतापगढ़ व चित्तौड़गढ़ एव डूंगला, मंदसौर, नीमच व मल्हारगढ़ में करीब 8 दिन में दे दिए हैं मगर भारत सरकार ने किसानों की अभी तक नहीं सुनी है इसलिए किसानों में भारी रोष है। उन्होंने कहा कि हर साल मार्फिन कम कर देते हैं ओर अगले साल फिर कम कर देंगे इसकी कोई गारंटी नहीं है ऐसे गलत नियम का हम विरोध करेंगे।

Don`t copy text!