Invalid slider ID or alias.

चित्तौड़गढ़-घर मे ही हो रही थी जाली नोटों की छपाई, डीएसटी एवं निम्बाहेडा सदर की बड़ी कार्यवाही 348300 रूपये की जाली मुद्रा बरामद, 2 गिरफ्तार।

 

वीरधरा न्यूज़।चित्तौड़गढ़@डेस्क।

चित्तौड़गढ़।जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति जैन ने बताया कि विगत कुछ समय से जिला हाजा में नकली नोटों के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त हो रही थी। इस सम्बन्ध में कैलाश सिंह सांदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( मुख्यालय ) के निर्देशन में प्रभारी जिला विशेष टीम को विशेष दिशा निर्देश दिये गये थे। इसी क्रम में जिला विशेष टीम एवं पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा द्वारा संयुक्त रूप से टीम बनायी जाकर जाली नोटों के कारोबार पर निगरानी रखवायी जा रही थी। आज दिनांक 28.02.2022 को प्रभारी जिला विशेष टीम विक्रम राणावत को जरिये मुखबीर सूचना मिली की निम्बाहेडा सदर थानान्तर्गत गांव मण्डला चारण में किशनदान चारण के मकान पर पर जाली नोट बना रहे है जिन्हें समय रहते नहीं पकड़ा गया तो जाली नोटो की सप्लाई करने की पूर्ण सम्भावना है। जिला विशेष टीम ने उक्त सूचना सदर निम्बाहेडा को दी जिस पर फुलचन्द टेलर थानाधिकारी सदर निम्बाहेडा मय जाप्ता मण्डलाचारण गांव में किशनदान चारण के मकान में दबिश दी तो मकान के अन्दर 2 व्यक्ति बैठे हुए मिले। मौके से भारी मात्रा में नकली नोट व नकली नोट बनाने के उपकरण बरामद किये। पुलिस टीम ने मौके से अभियक्त किशनदान पिता आईदान चारण निवासी मण्डलाचारण व सोनू पिता भगवान गोस्वामी निवासी लदाना थाना फतेहगढ जिला उदयपुर हाल धीनवा थाना सदर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने मौके पर बरामद शुदा जाली नोटों की गिनती की तो 500 रूपये के एवं 100 रूपये के जाली नोट कुल मिलाकर 348300 रूपये (तीन लाख अडतालीस हजार तीन सौ रूपये) हुए। उक्त अभियुक्तगणों के खिलाफ पुलिस थाना सदर निम्बाहेडा पर प्रकरण पंजिबद्ध कर अनुसंधान कैलाश सोनी थानाधिकारी बडीसादडी द्वारा किया जा रहा है। सोनू पिता भगवान गोस्वामी निवासी लदाना थाना फतेहगढ जिला उदयपुर हाल धीनवा के विरूद्ध पूर्व में भी पुलिस थाना फतेहनगर जिला उदयपुर पर प्रकरण दर्ज हो रखा था।

Don`t copy text!