Invalid slider ID or alias.

भीलवाड़ा /कोटड़ी- झाडोल बांध की पाल पर कैलसाइड पत्थर के खनन पट्टे का सीमा ज्ञान करवाने पहुंची खनन विभाग।

वीरधरा न्यूज़।कोटड़ी@ श्री सूर्य प्रकाश तेली।

कोटड़ी। कस्बे के निकटवर्ती ग्राम डुकिया का खेड़ा में झाडोल बांध के पेटे के नजदीक बांध की पाल के पास की जमीन पर चल रही कैलसाइड व मार्बल खनन के पट्टा का सीमा ज्ञान करने के लिए मंगलवार को खनिज अभियंता की टीम में तहसीलदार एवं पटवारी मय जाप्ता मौके पर पहुंचकर सीमा ज्ञान की कार्रवाई की तहसीलदार राम सिंह गुर्जर ने बताया कि खनिज विभाग के अभियंता जिनेश हूमड़ के निर्देश पर खनन पट्टा धारक शहनाज हुसैन व पट्टा धारी की अधिकृत प्रतिनिधि फारुख हसन के आवेदन पर खनन पट्टा के सीमा क्षेत्र का पुनः सत्यापन करने हेतु कहा गया जिस पर कार्यवाही करते, हुए खनन पट्टा के सीमा क्षेत्र का पुनः सत्यापन कार्य निदेशक प्रथम दिनेश बोहरा एवं खनिज कार्य निदेशक द्वितीय ललित राजपूत के साथ हल्का पटवारी माली खेड़ा मौजूद रहे इसी बीच सीमा ज्ञान के दौरान मौके पर पहुंचे ग्रामीण किसानों ने माइंस मालिक को अवैध तरीके से सीमा ज्ञान कर जमीन हड़पने की नीयत से सीमा ज्ञान में हेरफेर करवाने का आरोप लगाया किसान पोखर मल माली ने आरोप लगाते हुए मौके से जेसीबी से अतिक्रमण हटा रही जेसीबी को रुकवा कर विरोध प्रदर्शन किया जाडोल बांध किनारे खनन से कई गांव पर मंडराया खतरा ग्रामीणों ने बताया कि खनन विभाग द्वारा पूर्व में भी 2010 में कैल्साइड पत्थर की खनन हेतु सभी नियमों को ताक पर रखकर लीज जारी की गई वह सीमा ज्ञान किया गया एक दर्जन से अधिक गांवों के हजारो किसान खेती की सिंचाई के लिए झाडोल बांध पर निर्भर है साथ ही बांध को नुकसान पहुंचने पर ग्रामीणों के विरोध को देखते हुए खनन पर रोक लगा दी गई थी तब से आज तक यहां बांध के पेटे के आसपास बेश कीमती पत्थर का अवैध खनन होता रहा ।

इनका कहना बीरधोल सरपंच आशा संजय जाट ने बताया कि बांध के पेटे में खनन विभाग द्वारा जारी लीज में सीमा ज्ञान कर खनन किए जाने से बांध के अस्तित्व पर भारी खतरा पैदा होने की संभावना है वह हम सरकार से मांग करते हैं कि खनन पट्टा निरस्त करें फिर भी खनन किया जाएगा तो ग्रामीण उग्र आंदोलन करेंगे।

Don`t copy text!