Invalid slider ID or alias.

कपासन-हरावल 2022 साईकिल यात्रा हेतु समिति का गठन।

 

वीरधरा न्यूज़।कपासन@ डेस्क।

कपासन।देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष में चित्तौड़गढ़ जिले की विशाल साहसिक एवं ऐतिहासिक साईकिल यात्रा हरावल 2022
को उत्साह के साथ अधिकाधिक संख्या में भाग लेकर यात्रा की सफलता हेतु कपासन खण्ड में स्वराज 75 आयोजन समिति का गठन किया गया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कपासन खण्ड कार्यवाह प्रहलाद सिंह चारण ने बताया कि चित्तौड़ विभाग प्रचारक शिवराज एवं जिला कार्यवाह गोपाल धाकड़ के सानिध्य में समिति का गठन कर यात्रा को सफल बनाने का आह्वान किया गया हैं।
विभाग प्रचारक शिवराज ने सभी को बताया कि यात्रा का उद्देश्य देश को स्वाधीनता दिलाने में राष्ट्र के ऐसे गुमनाम एवं स्थानीय स्वतंत्रता सेनानी जिन्हें इतिहास में स्थान प्राप्त नहीं हुआ उन्हें उजागर कर उचित सम्मान देना हैं।
इस अवसर पर विभाग गौ सेवा प्रमुख अम्बिका प्रसाद जायसवाल, सह जिला महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख शुभम पाराशर,कपासन खण्ड संघ चालक लक्ष्मी लाल आचार्य,सह खण्ड कार्यवाह रतन टांक, खण्ड महाविद्यालय विद्यार्थी प्रमुख सांवरिया सेन, नगर कार्यवाह सम्पत सुथार, धमाणा उपखण्ड कार्यवाह कविश लड्ढ़ा विश्व हिन्दू परिषद प्रखंड मंत्री दिलीप बारेगामा, बजरंग दल अध्यक्ष हिमांशु टांक,भारत विकास परिषद के देवेन्द्र सौमानी, बादशाह सिंह, पेंशनर्स समाज के नन्द लाल, भाजपा से राजेश बारेगामा,बबलू सोनी, राकेश आचार्य, आशिष सोनी, अनिल जीनगर, सरोवर बालाजी मंदिर व्यवस्थापक ओमप्रकाश आचार्य सहित नगर के प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।
सभी ने साइकिल यात्रा को सफल बनाने की रूपरेखा की।

Don`t copy text!