Invalid slider ID or alias.

बाड़मेर/बालोतरा-पुरस्कृत शिक्षक फोरम के बैनर तले स्टेट अवार्डी व्याख्याता ने किये ऊनी स्वेटरो का वितरण।

 

वीरधरा न्यूज। बाड़मेर/बालोतरा@ श्री अशरफ मारोठी।

बालोतरा।धोरीमना उपखंड के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लोहारवा में कार्यरत स्टेट अवार्डी व्याख्याता भाखराराम बिश्नोई ने अपने 59 वें जन्मदिन व मकर संक्रांति पर पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के बैनर तले 59 ऊनी स्वेटर वितरण कर पुण्य कमाने का कार्य किया इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीखाराम प्रजापत मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी बाड़मेर ने कहा कि विश्नोई ने अपने जन्मदिन व मकर संक्रांति पर बहुत ही सराहनीय उदाहरण पेश किया है साथ ही विद्यार्थियों को शिक्षा से लगातार जुड़े रहने व अनुशासन में रहकर अपने भविष्य निर्माण की बात कही साथ ही सभी विद्यार्थियों को नशे की प्रवृत्ति से दूर रहने व पूर्ण लग्न और मेहनत से पढ़ने की सीख देते हुए कार्यक्रम को संबोधित किया पुरस्कृत शिक्षक फोरम के जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार ने बिश्नोई के जन्मदिन पर की गई विशेष पहल की सराहना करते हुए शुभकामनाएं दी फोरम के उपाध्यक्ष जगदीश प्रसाद बिश्नोई ने इस अवसर पर बधाई संदेश देते हुए बच्चों को कोविड-19 से उत्पन्न हुई विपरीत परिस्थितियों से मुकाबला करने के लिए समय पर टीकाकरण करवाने की सलाह दी विद्यालय के प्रधानाचार्य कुम्भाराम प्रजापत ने बिश्नोई को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बच्चों को एकाग्रता व लग्न से अध्ययन करने की सीख दी।
इस दौरान विरमाराम बिश्नोई, व्याख्याता शंभुराम मकवाना, खेताराम जाखड़, ओमप्रकाश विश्नोई, भरतलाल बेरवा, मोहनदास स्वामी, नरसिंहराम फुलवारिया, धर्मराज मीणा, वरिष्ठ अध्यापक मांगीलाल गोदारा, अचलाराम, बाबा हनुमान सिंह, अजीतसिंह, चेतराम मीणा, प्रयोगशाला सहायक केवलचंद चौधरी, राजकुमार, युवा भामाशाह व समाजसेवी जुंजेश चौधरी व अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे कार्यक्रम के समापन पर भाखराराम बिश्नोई ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Don`t copy text!