Invalid slider ID or alias.

भूपालसागर-मकर संक्रन्ति का पर्व परम्परागत व श्रद्धा उत्साह के साथ मनाया।

 

वीरधरा न्यूज।भूपालसागर@ श्री शेख सिराजुद्दीन।
भूपालसागर। मकर संक्रन्ति का पर्व परम्परागत व श्रद्धा उत्साह के साथ मनाई गई। इस अवसर पर दान पुण्य के साथ गायों कों चारा पानी व पुजा अर्चना कि गई। लोगो सुबह सें ही दान पुण्य का सिलसिला बना रहा। मकर संक्रंति के अवसर विभिन्न मंदिरों में प्रतिमाओं कों प्रातः पंचामृत स्नान करवाए जानें के बाद विषेष श्रृंगार करवाया गया। इस अवसर पर घरों में गेहू का बना खिचडा व तिल्ली कें लड्ड, गुड, व अन्य पकवान बनाया गया। वही लोहडी का त्यौहार हर्ष व परम्परागत तरीकें से मनाया गया। कस्बा व हर गल्ली मोहल्लो में छोटे मोटें बच्चों नें मैच, गुली डंडा, मारदडी, सितोलिया तथा पंतग, अन्य खेल का सिलसिला जारी रहा है।
गौमाता को गुड़ व आटे के मिश्रित के साथ बनाई रोटी खिलाने की चली आ रही परम्परा व पशुओं को चारा, रजका डालना महिलाएं व पुरूषों ने मुख्य मार्गों व चौपाल पर पशुओं को पुण्यदान किया।

Don`t copy text!